हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री इंडियन सिनेमा में तेजी से उभर रही है और इसने हिट रेस में बॉलीवुड को बहुत पीछे छोड़ दिया है. अब बॉलीवुड में एक और दमदार साउथ एक्टर की एंट्री होने जा रही है. दरअसल, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की फिल्म 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक बन रहा है. इस फिल्म से साउथ एक्टर श्रीनिवास बेल्लमकोंडा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान हो चुका है और यह मौजूदा साल में ही रिलीज होगी. इस फिल्म को टॉलीवुड के दिग्गज डायेक्टर वीवी विनायक बना रहे हैं. ऐसे में अब राजामौली की एक और फिल्म से इंडियन सिनेमा में बड़ा शोर मचने वाला है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कब रिलीज होगी फिल्म?
विनायक ने ही श्रीनिवास को टॉलीवुड में लॉन्च किया था और अब विनायक ही एक्टर को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. यह फिल्म इस साल 12 मई 2023 को रिलीज होने जा रही है. बता दे, राजामौली ने साल 2005 में बाहुबली फेम एक्टर प्रभास को लेकर फिल्म छत्रपति बनाई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब इस फिल्म के हिंदी रीमेक से एक्टर श्रीनिवास बेल्लमकोंडा बॉलीवुड में बड़ा धमाका करने जा रहे हैं.
एक्टर ने दी फैंस को गुडन्यूज
इस फिल्म की जानकारी देते हुए एक्टर श्रीनिवास बेल्लमकोंडा ने सोशलम मीडिया पर लिखा है, 'एक्शन, ड्रामा और बड़ा धमाका, श्रीनिवास बेल्लमकोंडा साउथ दिग्गज डायरेक्टर राजामौली की एक्शन पैक्ड प्रभास स्टारर फिल्म छत्रपति का हिंदी रीमेक ला रहा है, इसकी कहानी विजयेन प्रसाद ने लिखी है और वीवी विनायक ने डायरेक्ट किया है, यह फिल्म 12 मई 2023 को रिलीज होने जा रही है'.
ये भी पढे़ं : RC Birthday : बॉलीवुड में 10 साल बाद एंट्री कर रहे RRR स्टार राम चरण, सलमान खान संग इस फिल्म से करेंगे धमाका