मुंबई : कोरोनाकाल के बाद से जब-जब देश में गरीब-बेसहारा और जरूरतमंदों पर बुरा समय आया है, तब-तब एक्टर सोनू सूद उनकी मदद करने को भगवान बनकर धरती पर उतरे हैं. बीती शाम (2 जून) 7 बेज ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेन के आपस में टकराने से कई यात्रियों ने अपनी असमय जान गंवा दी और कई अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. इस दर्दनाक हादसे में 350 से ज्यादा यात्रियों की जान जा चुकी हैं और घायलों का आंकड़ा 1000 के पार हो चुका है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पूरा बॉलीवुड और साउथ सिनेमा इस हादसे पर सहम उठा है और घायलों के ठीक होने की दुआं कर रहा है. इस बीच गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर कर इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति संवदेना जता हुए घायलों की जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. साथ ही सोनू ने इस हादसे पर सरकार और लोगों को बडा सुझाव भी दिया है.
सोन सूद ने सबसे पहले सभी राजनीतिक पार्टी से अनुरोध किया है कि इस गंभीर मुद्दे पर राजनीति करने से बचें. वहीं, सोनू ने यह भी कहा है, 'सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त करने से कुछ नहीं होगा. यही वक्त है जब अपने देश के लोगों के अपनी जरूरत है, सरकार को चाहिए कि वह एक हादसों में जान गंवाने वाले और घायल होने वाले लोगों के परिजनों के एक खास रिलीफ फंड बनाए, जिससे उनके बच्चों को रोटी और शिक्षा मिलती रहे.
सोनू ने आगे कहा कि जिन लोगों ने इस हादसे में अपने घर के मुखिया (कमाने वाले) को खो दिया, उनके लिए यह काला दिन है, उनके जाने के बाद उनके परिवार, उनके बच्चों का क्या भविष्य होगा सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए.
सोनू ने अपने फैंस से भी अपील की कि यही वक्त है, जब हमें एकजुट होने की जरूरत है, आप लोगों से जितना हो सके मदद का हाथ आगे बढ़ाएं, ताकि उनके परिवार को दोबारा जिंदगी मिल सके.
बता दें, सलमान खान, करण जौहर, चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर, मनोज वाजपेयी, करीना कपूर खान, जूनियर एनटीआर और किरण खेर समेत तमाम सितारों ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक जताया है.
ये भी पढे़ं : Odisha Train Tragedy : सलमान खान से चिरंजीवी और जूनियर NTR समेत ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन स्टार्स ने जताया शोक