ETV Bharat / entertainment

Pyar Hai Toh Hai Teaser OUT : इस पॉपुलर सिंगर के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री, रिलीज हुआ टीजर - प्यार है तो है पोस्टर

Pyar Hai Toh Hai Teaser : इंडियन सिनेमा में एक से एक हिट सॉन्ग दे चुके इस सिंगर के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही है. इस स्टार किड की डेब्यू फिल्म प्यार है तो है का पोस्टर और टीजर जारी हो चुका है.

Pyar Hai To Hai Teaser
बॉलीवुड
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 2:22 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में एक और स्टार किड की एंट्री होने जा रही है. इस बार किसी एक्टर और डायरेक्टर की नहीं बल्कि हिंदी और साउथ सिनेमा में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले शानदार सिंगर हरिहरन के बेटे करण हरिहरन की बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही है. करण की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'प्यार है तो है' का टीजर 18 अगस्त को रिलीज हो गया है. फिल्म का पोस्टर और टीजर दोनों साथ में ही रिलीज हुए हैं. फिल्म में करण के अपोजिट पानी कश्यप होंगी. यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म प्यार है तो है को संजीव कुमार और रणधीर कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशन प्रदीप आरके चौधरी ने किया है. फिल्म का निर्माण जय विरात्रा एंटरटेनमेंट ने किया है.

फिल्म से रिलीज हुई एक मिनट के टीजर में करण और पाणी की लव-स्टोरी लाइफ, जिसमें प्यार, दर्द और जुदाई का मंजर आ नजर आ रहा है. करण एक्टिंग करने में थोड़े मैच्योर लग रहे हैं और वहीं पाणी को देखकर भी लग नहीं रहा है कि वह पहली बार एक्टिंग कर रही हैं. कमाल की बात तो यह है कि एक मिनट के टीजर में करण और पाणी के अलावा कोई भी नहीं दिख रहा है. इस एक मिनट के टीजर में करण और पाणी को ही बार-बार दिखाया गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कब रिलीज होगी फिल्म?

प्यार है तो है की रिलीज के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा. फिल्म आगामी 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अब देखना होगा कि क्या सिंगर हरिहरन के बेटे करण का बॉलीवुड में सिक्का चलेगा या नहीं.

ये भी पढे़ं : Hariharan-Bickram Ghosh On Manmarji: 'मनमर्जी' पर सिंगर हरिहरन और तबला वादक बिक्रम घोष ने की बात, बोले- शानदार है एल्बम

हैदराबाद : बॉलीवुड में एक और स्टार किड की एंट्री होने जा रही है. इस बार किसी एक्टर और डायरेक्टर की नहीं बल्कि हिंदी और साउथ सिनेमा में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले शानदार सिंगर हरिहरन के बेटे करण हरिहरन की बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही है. करण की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'प्यार है तो है' का टीजर 18 अगस्त को रिलीज हो गया है. फिल्म का पोस्टर और टीजर दोनों साथ में ही रिलीज हुए हैं. फिल्म में करण के अपोजिट पानी कश्यप होंगी. यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म प्यार है तो है को संजीव कुमार और रणधीर कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशन प्रदीप आरके चौधरी ने किया है. फिल्म का निर्माण जय विरात्रा एंटरटेनमेंट ने किया है.

फिल्म से रिलीज हुई एक मिनट के टीजर में करण और पाणी की लव-स्टोरी लाइफ, जिसमें प्यार, दर्द और जुदाई का मंजर आ नजर आ रहा है. करण एक्टिंग करने में थोड़े मैच्योर लग रहे हैं और वहीं पाणी को देखकर भी लग नहीं रहा है कि वह पहली बार एक्टिंग कर रही हैं. कमाल की बात तो यह है कि एक मिनट के टीजर में करण और पाणी के अलावा कोई भी नहीं दिख रहा है. इस एक मिनट के टीजर में करण और पाणी को ही बार-बार दिखाया गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कब रिलीज होगी फिल्म?

प्यार है तो है की रिलीज के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा. फिल्म आगामी 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अब देखना होगा कि क्या सिंगर हरिहरन के बेटे करण का बॉलीवुड में सिक्का चलेगा या नहीं.

ये भी पढे़ं : Hariharan-Bickram Ghosh On Manmarji: 'मनमर्जी' पर सिंगर हरिहरन और तबला वादक बिक्रम घोष ने की बात, बोले- शानदार है एल्बम
Last Updated : Aug 18, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.