हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इस बार एक्ट्रेस अपनी रिलेशनशिप और फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि अपनी उन तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जो एक्ट्रेस ने शेयर की हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सेल्फी सीरीज हैं और इन तस्वीरों को शेयर श्रुति ने अपने दर्द को बयां किया और अब यूजर्स इनकी तस्वीरों पर कुछ ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं.
श्रुति हासन का अजीब पोस्ट
श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ सेल्फी शेयर कर लिखा है, 'परफेक्ट सेल्फी और पोस्ट करने की इस दुनिया में, यहां कुथ ऐसे हैं जो काफी अलग है..बेड हेयर डे....बुखार और साइनस स्वैलो डे और पीरीयड क्रैंप डे और भी बहुत कुछ...आशा करती हू आप आनंद लेंगे और अजीब बने रहो'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फैंस कैसे-कैसे कर रहे कमेंट्स
श्रुति के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूबसूरत कमेंट्स कर पोस्ट को लाइक कर रहे हैं. एक फैन लिखती है, 'आपका बहुत शुक्रिया..आपने खुद को वैसे दिखाया जैसा कि आप हैं'. एक अन्य फैन ने लिखा है, 'प्यार, कैसे न कैसे पर तुम अच्छी दिख रही हो..बास्केट'. श्रुति के इस पोस्ट पर 3 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. ज्यादा फैंस उनके इस हौंसले की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें ढेर सारा प्यार कमेंट्स के जरिए पहुंचा रहे हैं.
श्रुति हासन का वर्कफ्रंट
बता दें, श्रुति ने साल 2010 में बॉलीवुड फिल्म लक से अपना फिल्मी डेब्यू किया था. इसके बाद वह तमिल फिल्म 7aum Arivu (2012) में नजर आई थीं. हिंदी और तमिल के अलावा श्रुति को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में देखा जाता है.
ये भी पढे़ं : करण जौहर की 'गैंग' में हुई टाइगर श्रॉफ की एंट्री, फिल्ममेकर बोले- अब अच्छा टाइम शुरू