मुंबई: पठान के साथ शाहरुख ने धमाकेदार वापसी की है. हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म में शाहरुख खान की एक्टिंग से जहां दर्शक गदगद हैं, वहीं दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी छा गए हैं. वहीं, सलमान खान के कैमियो ने पठान में खान की तिकड़ी का नाम शामिल किया है. यहां केवल सलमान ही नहीं, बल्कि आमिर खान का भी फिल्म से खास कनेक्शन है.
बता दें कि 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान में आमिर खान की बहन निखत हेगड़े एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आई हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और तमाम बेहतरीन सितारों के सम्मेलन से बनी इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिल रही है. दरअसल फिल्म में शाहरुख एक अनाथ बच्चे हैं और कुछ परिस्थितियों के कारण वह आमिर खान की बहन निखत हेगड़े पठान को अपना बच्चा मानती हैं, जो फिल्म में अफगानिस्तान के एक गांव में रहती हैं. वह पठान को नकारात्मकता और बुराई से बचाने के लिए उसकी बांह के चारों ओर एक ताबीज भी लपेटती हैं.
वहीं, फिल्म की परफॉर्मेंस को लेकर बात करें तो पठान ने दुनिया भर में कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की है, यह एक बड़ी उपलब्धि है. फिल्म 'पठान' किंग खान की वापसी है. शाहरुख खान ने पठान फिल्म के माध्यम से 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है और उनकी पिछली फिल्म आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'जीरो' थी, जो 2018 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर असफल थी.
यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Collection: ओपनिंग डे पर ही दुनिया भर में बजा 'पठान' का डंका, 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म