हैदराबाद : शाहरुख खान ना सिर्फ अपनी फिल्में बल्कि अपने स्मार्ट सेंस ऑफ ह्यूमर और लोगों के प्रति अपने ग्रेट गेस्चर के लिए भी मशहूर हैं. शाहरुख फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा एजुकेटेड एक्टर्स में से एक हैं. 'किंग खान' अपने विरोधियों को स्मार्ट रिप्लाई देने में भी पीछे नहीं रहते हैं. शाहरुख उन स्टार्स में से एक हैं, जो अपने बयान के चलते कभी विवाद में नहीं आए हैं. आज शाहरुख खान का 58वां बर्थडे है और इस मौके पर हम बात करेंगे 'किंग खान' की उन पांच बड़ी बातों की, जो किसी को भी गरीब से अमीर और अमीर से और भी ज्यादा अमीर बना सकती हैं, लेकिन इसे अमल में लाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं.
1. अमीर बनने से पहले फिलॉसफर न बनें, नहीं तो कुछ नहीं कर पाएंगे.
2. अपनी प्रेजेंटेशन से लोगों को खुश करना सीखें.
3. सफलता नहीं बल्कि असफलता आपको हंबल और मजबूत बनाती है. दोनों ही लाइफ के पार्ट हैं और दोनों ही पर्मानेंट नहीं हैं.
4. दुनिया में एक ही धर्म सबसे बड़ा है और वो है हार्ड वर्क
5. किसी भी चीज का डर अपने अंदर ना पालें. अगर है, तो इसे बाहर निकालें और इससे लड़ें. यहीं चीज आपको आगे ले जाएगी.
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
शाहरुख खान ने अपने 58वें बर्थडे पर फैंस को अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी का टीजर तोहफे में दिया है. शाहरुख खान के फैंस को डंकी का टीजर बेहद पसंद आया है और वो इसे जमकर चिल कर रहे हैं. शाहरुख के बर्थडे पर फैंस के बीच खुशी की बड़ी लहर है और किंग खान अब फैंस मीटिंग की तैयारी कर रहे हैं. आज शाम शाहरुख अपने फैंस मीटिंग में अपने चाहनेवालों से रूबरू होने जा रहे हैं.