ETV Bharat / entertainment

सारा अली खान को डेट कर रहें शुभमन गिल? क्रिकेटर ने यहां उगल दिया सारा का सारा सच - शुभमन गिल और सारा अली खान डेटिंग

बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खाान को क्रिकेटर शुभमन गिल डेट कर रहे हैं या नहीं उन्होंने सारा का सारा सच बोल दिया है. यहां पढ़ें पूरी डिटेल.

सारा अली खान
सारा अली खान
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 9:36 AM IST

Updated : Nov 16, 2022, 9:56 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स के अफेयर तो पुराने जमाने से आम हैं. कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने जीवनसाथी के रूप में एक क्रिकेटर को चुना हैं. क्रिकेट और बॉलीवुड का यह रिश्ता आज भी बरकरार है. इन दिनों बी-टाउन में सारा अली खान का नाम टीम इंडिया के हैंडसम खिलाड़ी में से एक शुभमन गिल के साथ खूब चर्चा में है. हाल ही में इस कथित कपल को साथ में एक डिनर डेट और उसके बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. तब से दोनों की डेटिंग की खबरों ने खूब जोर पकड़ा है. अब एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने सारा संग डेटिंग के सवाल पर खुलकर बोला है.

शुभमन का शॉकिंग खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पंजाबी चैट शो 'दिल दिया गल्ला' में शुभमन गिल को देखा गया था. यहां शुभमन बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. इस शो को मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा होस्ट करती हैं. शो में सोनम ने शुभमन के सामने सवाल रखा था कि बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस कौन हैं? इस पर शुभमन ने बेहिचक सारा अली खान का नाम लिया. इसके बाद सोनम ने पूछा कि क्या आप सारा को डेट कर रहे हैं, तो शुभमन ने इस सवाल को ना टालते हुए जवाब दिया कि हो सकता है.

'सारा दा सारा सच' बोल दिया?

फिर शो की होस्ट सोनम ने कहा कि सारा का सारा सच बोलो. शुभमन ने भी तपाक से कहा कि सारा दा सारा सच बोल तो दिया, शायद नहीं'. बात दें कि कुछ महीने पहले शुभमन के एक दोस्त खुशप्रीत ने क्रिकेटर के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'मुझे आशा है कि भगवान आपको और अधिक सफलता देंगे. गूगल ज्ञान और बहुत 'सारा' प्यार. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि सारा और शुभमन जरूर डेट कर रहे हैं.

सारा अली खान का वर्कफ्रंट

सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'मिमी' (2021) के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की अपकमिंग अनाम फिल्म में एक्टर विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'छपाक' (2020) में लीड रोल में नजर आए एक्टर विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'गैसलाइट' से भी चर्चा में हैं. सारा को पिछली बार निर्देशक आनंद एल रॉय की फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Krishna Passes away: साउथ के 'जेम्स बॉन्ड' थे महेश बाबू के पिता, फैंस नहीं छोड़ते थे एक भी फिल्म

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स के अफेयर तो पुराने जमाने से आम हैं. कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने जीवनसाथी के रूप में एक क्रिकेटर को चुना हैं. क्रिकेट और बॉलीवुड का यह रिश्ता आज भी बरकरार है. इन दिनों बी-टाउन में सारा अली खान का नाम टीम इंडिया के हैंडसम खिलाड़ी में से एक शुभमन गिल के साथ खूब चर्चा में है. हाल ही में इस कथित कपल को साथ में एक डिनर डेट और उसके बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. तब से दोनों की डेटिंग की खबरों ने खूब जोर पकड़ा है. अब एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने सारा संग डेटिंग के सवाल पर खुलकर बोला है.

शुभमन का शॉकिंग खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पंजाबी चैट शो 'दिल दिया गल्ला' में शुभमन गिल को देखा गया था. यहां शुभमन बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. इस शो को मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा होस्ट करती हैं. शो में सोनम ने शुभमन के सामने सवाल रखा था कि बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस कौन हैं? इस पर शुभमन ने बेहिचक सारा अली खान का नाम लिया. इसके बाद सोनम ने पूछा कि क्या आप सारा को डेट कर रहे हैं, तो शुभमन ने इस सवाल को ना टालते हुए जवाब दिया कि हो सकता है.

'सारा दा सारा सच' बोल दिया?

फिर शो की होस्ट सोनम ने कहा कि सारा का सारा सच बोलो. शुभमन ने भी तपाक से कहा कि सारा दा सारा सच बोल तो दिया, शायद नहीं'. बात दें कि कुछ महीने पहले शुभमन के एक दोस्त खुशप्रीत ने क्रिकेटर के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'मुझे आशा है कि भगवान आपको और अधिक सफलता देंगे. गूगल ज्ञान और बहुत 'सारा' प्यार. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि सारा और शुभमन जरूर डेट कर रहे हैं.

सारा अली खान का वर्कफ्रंट

सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'मिमी' (2021) के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की अपकमिंग अनाम फिल्म में एक्टर विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'छपाक' (2020) में लीड रोल में नजर आए एक्टर विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'गैसलाइट' से भी चर्चा में हैं. सारा को पिछली बार निर्देशक आनंद एल रॉय की फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Krishna Passes away: साउथ के 'जेम्स बॉन्ड' थे महेश बाबू के पिता, फैंस नहीं छोड़ते थे एक भी फिल्म

Last Updated : Nov 16, 2022, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.