हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरत काम कर इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स फैंस के बीच छाए रहते हैं. इन फैंस की दीवानगी इतनी अधिक होती है कि वह अपने चहेते स्टार के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं...फिर मंदिर बनवाना हो या कुछ भी, वे कभी पीछे नहीं हटते हैं. हालांकि, स्टार और फैंस का रिश्ता काफी पुराना है और वे अक्सर एक-दूजे के लिए कमाल का काम करते रिकॉर्ड होते रहते हैं. ऐसे में लेटेस्ट खबर के अनुसार एक फैन की अपनी चहेती एक्ट्रेस के लिए प्रेम इतना बढ़ गया कि उसने आंध्र प्रदेश में उसके लिए मंदिर ही बनवा दिया.
जी हां...हम बात कर रहे हैं यशोदा एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु कि जिनके एक फैन ने उनके मंदिर बनवा दिया है. आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के मंडल के अलापडू के रहने वाले संदीप नाम का एक शख्स सामंथा से बहुत प्यार करता है. संदीप उनके अभिनय के साथ-साथ सोशल एक्टिविटीज के भी बहुत बड़े प्रशंसक हैं. प्रत्यूषा फाउंडेशन के माध्यम से बच्चों के दिल का ऑपरेशन करने की सामंथा की पहल से संदीप विशेष रूप से प्रभावित हुए हैं.
संदीप का मानना है कि सामंथा के लिए वह जितनी भी तारीफ करें वह कम है और उनकी इस तरह की काम से उनकी तारीफ भी दोगुनी हो जाती है. क्योंकि वह उन बच्चों को पुनर्जन्म देती हैं, जो मुश्किलों से लड़ रहे हैं. इसलिए उसने उसके लिए एक मंदिर बनाने का फैसला लिया. वह अपने घर के परिसर में एक मंदिर बना रहा है. उसने सामंथा की एक मूर्ति भी बनाई है. फिलहाल मूर्ति और मंदिर के लिए काम चल रहा है. संदीप ने कहा कि 28 अप्रैल (शुक्रवार) को मंदिर का उद्घाटन होगा. संदीप का कहना है कि उन्होंने अब तक सामाथा को नहीं देखा है और वह उनकी प्रशंसा के साथ मंदिर बनवा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu : सामंथा को लगा ऑक्सीजन मास्क, तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने खुद बताई अपनी बीमारी