मुंबई : बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं, जिनके हमशक्ल आसानी से मिल जाएंगी. इनकी खोज और भी आसान तब से हो गई है, जब रील के ट्रेंड ने जोर पकड़ा है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान के हमशक्ल की सोशल मीडिया पर भरमार है. अब एक बार फिर शाहरुख खान का एक नया हमशक्ल सामने आया है, जो सलमान खान के साथ स्पॉट हुआ है. शाहरुख खान का यह डुप्लिकेट सलमान खान के साथ सेल्फी ही ले रहा था कि इसे देख सलमान खान अपनी हंसी रोक नहीं पाए और इस पर जमकर खिलाखकर हंसते रहे. वहीं, जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने भी शाहरुख खान के इस डुप्लिकेट का जमकर मजाक बनाया.
-
♥️ #SalmanKhan𓃵 pic.twitter.com/AyrRQbXCUU
— 👑Neelikhan786 (@neelikhan) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">♥️ #SalmanKhan𓃵 pic.twitter.com/AyrRQbXCUU
— 👑Neelikhan786 (@neelikhan) November 27, 2023♥️ #SalmanKhan𓃵 pic.twitter.com/AyrRQbXCUU
— 👑Neelikhan786 (@neelikhan) November 27, 2023
पहले जाने कहां का है यह वीडियो
बता दें, सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 से चर्चा में हैं. फिल्म बीती 12 नवंबर को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. वहीं, अपनी फिल्म की प्रमोशन के चलते सलमान खान मुंबई में कई थिएटर्स में जाकर अपने फैंस को सरप्राइज दे चुके हैं. ऐसे में एक थिएटर में सलमान खान की मुलाकात शाहरुख खान के डुप्लिकेट से हुई. जब सलमान खान सुपरस्टार शाहरुख खान के इस फैन से मिले तो अपने हंसी रोक नहीं पाए.
भाईजान की क्यों छूटी हंसी?
वहीं, शाहरुख खान के लुक में यह फैन सलमान खान के साथ एक वीडियो बनाते हुए कहता है पठान और टाइगर एक साथ. शाहरुख का यह फैन वीडियो बना ही रहा होता है कि भाईजान की हंसी छूट जाती है.
यूजर्स ने भी नकली 'पठान' का बनाया मजाक
वहीं, जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने भी इस नकली पठान का जमकर मजाक बनाया. इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, सस्ता शाहरुख खान. एक और यूजर लिखता है, यह पठान नहीं थकान है. एक और यूजर ने लिखा है, सस्ते पठान के आगे भाईजान की निकली हंसी. अब इस वीडियो पर ऐसे ही मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.