हैदराबाद : वर्ल्डवाइड 1150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली टॉलीवुड फिल्म 'आरआरआर' का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. 'बाहुबली' फेम डायरेक्टर एस.एस राजामौली की यह मास्टरपीस फिल्म बीते साल 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी और अब फिल्म को एक साल होने को आ रहा है, लेकिन इसके चर्चे बराबर हैं. फिल्म कई अवार्ड अपने नाम कर चुकी है और अब कोई अवार्ड बचा है तो वो है ऑस्कर. अब फिल्म 'आरआरआर' को लेकर ताजा अपडेट यह आई है कि लॉस एंजिलेस (अमेरिका) स्थित 'द थिएटर एट एस होटल' (The Theatre at Ace Hotel) में फिल्म की स्क्रीनिंग होने जा रही है. फिल्म की स्क्रीनिंग आज यानि 1 मार्च 2023 को शाम 7.30 (लॉस एंजिलेस का समय) बजे होगी.
झट से बिक गईं सारी टिक'
कमाल की बात यह है कि इस थिएटर में 1647 सीटें हैं, जो सब की सब चुटकियों में बिक चुकी हैं. आज शाम होने वाला यह शो दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा रहेगा. भारतीय समय के अनुसार यह स्क्रीनिंग शाम 6 बजे होगी. फिल्म को लेकर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में क्रेज है. फिल्म जापान में भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. फिल्म का गाना नाटू-नाटू इंटरनेशनल लेवल पर पहले ही बेस्ट सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर चुका है.
इससे पहले आरआरआर को लेकर यह गुडन्यूज आई थी कि फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू का 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स समारोह में लाइव परफॉर्म होगा. इस गाने के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव खुद लोगों का इन्जॉय करते दिखेंगे. 95वें अकेडमी अवार्ड्स 2023 समारोह आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाला है. सॉन्ग नाटू-नाटू को ऑस्कर में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.
ये भी पढे़ं : Naatu Naatu Live at Oscars 2023 : RRR का जलवा कायम, ऑस्कर में होगा 'नाटू-नाटू' का लाइव परफॉर्म