मुंबई: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ली हैं. फिल्म ने अपने रिलीज के 10वें दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए इस आंकड़े को छूने में सफल रही हैं. करण जौहर की यह फिल्म न केवक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी धमाल मचा रही हैं. फिल्म ने 10 दिनों के अंदर ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. वहीं, फिल्म का अनुमानित बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आई हैं.
करण जौहर ने 7 साल के अंतराल के बाद फैमिली ड्राम 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से बड़े पर्दे पर कमबैक किया. 28 जुलाई को रिलीज होने के बाद से, फिल्म ने जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 105.08 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 210 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही हैं. इस शानदार सफलता के बाद रिलीज के 11वें दिन फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई. फिल्म ने दूसरे सोमवार को लगभग 4 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई हैं. 11 दिन के बाद फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 109.08 करोड़ हो गया है.
करण जौहर का थैंक्यू नोट
उधर, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की शानदार सफलता का जश्न मनाते हुए करण जौहर ने एक लंबा थैंक्यू नोट साझा किया है. फिल्म का एक क्लिप साझा करते हुए फिल्म मेकर ने लिखा है, वार्निंग, लॉन्ग इमो पोस्ट! इस फिल्म की रिलीज से पहले, मुझे लगा कि किसी भी समय मुझे आईवी ड्रिप की आवश्यकता होगी और मैं गिरने के करीब था. मैंने खुद से जो सवाल पूछा- क्या यह 7 साल का लंबा अंतराल है? या पिछले 3 सालों में बनी चिंता. कारण जो भी हो. लेकिन शुक्रवार, 28 जुलाई को, मुझे खुशी के अलावा कुछ भी महसूस नहीं हुआ. यह फिल्म वास्तव में टीम एनर्जी और प्यार का परिणाम है. फिल्म को सफल बनाने के लिए मेरी सारी टीम को धन्यवाद.'
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने अपने पहले वीकेंड में 73.33 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं दूसरे वीकेंड के 9वें और 10वें दिन धमाकेदार परफॉर्म करते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है.