मुंबई: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर रोमांटिक कॉमेडी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाते हुए आगे बढ़ रही है. फिल्म ने जहां वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ली हैं वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही हैं. वहीं, अब फिल्म के 12वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की अनुमानित रिपोर्ट सामने आई गई है.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने अपने दूसरे शनिवार और रविवार को ताबड़तोड़ कमाई करते हुए सेंचुरी पूरा करने में सफल रही हैं. फिल्म ने जहां 5 अगस्त को 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन की, वहीं दूसरे रविवार को अपनी रफ्तार को बढ़ाते हुए 13.50 करोड़ रुपये कमाई की, जिसके बाद फिल्म ने शतक पूरा करते हुए कुल 105.08 करोड़ रुपये का कमा पाई. वहीं, दूसरे सोमवार को कलेक्शन की रफ्तार धीमी दिखी. 7 अगस्त को फिल्म ने 4.30 करोड़ ही कमा पाई.
अगर बात करें फिल्म के रिलीज के 12वें दिन के कलेक्शन की तो दूसरे मंगलवार को भी फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी रहीं. 8 अगस्त को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये का बिजनेस की, जिसके बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 113.38 करोड़ रुपये हो गया है.