हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ड्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर और ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' स्टार राम चरण श्रीनगर में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए श्रीनगर (कश्मीर) पहुंंच चुके हैं. एक्टर आज सुबह ही हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए रवाना हुए थे. अब एक्टर श्रीनगर पहुंच चुके हैं. एक्टर यहां टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीटिंग में अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों से मुलाकात कर फिल्म टूरिज्म से जुड़े विषय पर अहम चर्चा कर रहे हैं. इस बीच बैठक से राम चरण ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर विदेशी डेलीगेट्स संग जमकर डांस भी किया है.
-
#WATCH | J&K: Actor Ram Charan dances to the tunes of 'Naatu Naatu' song from RRR movie, in Srinagar. pic.twitter.com/9oZ8c9sYBY
— ANI (@ANI) May 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | J&K: Actor Ram Charan dances to the tunes of 'Naatu Naatu' song from RRR movie, in Srinagar. pic.twitter.com/9oZ8c9sYBY
— ANI (@ANI) May 22, 2023#WATCH | J&K: Actor Ram Charan dances to the tunes of 'Naatu Naatu' song from RRR movie, in Srinagar. pic.twitter.com/9oZ8c9sYBY
— ANI (@ANI) May 22, 2023
जी20 सम्मेलन में शामिल देश आर्थिक विकास और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए फिल्म टूरिज्म पर बड़ी चर्चा कर रहे हैं. गौरतलब है कि राम चरण इस बैठक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह पहली बार है, जब फिल्म इंडस्ट्री से कोई एक्टर इस इंटरनेशनल प्रोग्राम में शामिल हुआ है. इतना ही नहीं राम चरण जी 20 सम्मेलन में भाग लेकर इतिहास रच दिया है. कहा जा रहा है कि इस सम्मेलन में भाग लेने वाले वह पहले एक्टर बन गए हैं.
फिल्म पर्यटन के लिए होने वाली इस चर्चा में फिक्की, धर्मा प्रोडक्शन और नेटफ्लिक्स के प्रतिनिधि भी शामिल हैं. इसी के साथ इस सम्मेलन के आखिरी दिन सभी प्रतिनिधि श्रीनगर के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे.
बता दें, 22 मई को डल झील के पास शेरे कश्मीर इंटनेशनल कन्वेंशन सेंटर में यह बैठक हो रही है. इस सम्मेलन में 25 देशों के प्रतिनिधि भाग लेने पहुंचे हैं. वहीं, सदस्य देशों में सऊदी अरब, तुर्की और चीन ने इस बार इस शिखर सम्मेलन से किनारा कर लिया है.
ये भी पढे़ं : RRR देख इस हॉलीवुड डायरेक्टर के उड़े होश, बोला- राम चरण-जूनियर NTR संग काम करना है