हैदराबाद: सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी नई फिल्म जेलर की सफलता का आनंद ले रहे हैं. सुपरस्टार की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर ली है. फिल्म के रिलीज से पहले रजनीकांत हिमालय की ओर रवाना हुए थे. यहां से वह कई राज्यों में भी गए. भारत भ्रमण पर निकले रजनीकांत अब बेंगलुरु पहुंच गए हैं. हाल ही में उन्होंने बस डिपो के स्टाफ से मिलकर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया है. उन्होंने 29 अगस्त को बेंगलुरु में बीएमटीसी (बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) के बस डिपो नंबर 4 के स्टाफ से मिलें. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
-
#WATCH | Superstar Rajinikanth paid a surprise visit to depot number 4 of BMTC (Bengaluru Metropolitan Transport Corporation) in Bengaluru, Karnataka today.
— ANI (@ANI) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Video Source: BMTC) pic.twitter.com/luzdpkdnNh
">#WATCH | Superstar Rajinikanth paid a surprise visit to depot number 4 of BMTC (Bengaluru Metropolitan Transport Corporation) in Bengaluru, Karnataka today.
— ANI (@ANI) August 29, 2023
(Video Source: BMTC) pic.twitter.com/luzdpkdnNh#WATCH | Superstar Rajinikanth paid a surprise visit to depot number 4 of BMTC (Bengaluru Metropolitan Transport Corporation) in Bengaluru, Karnataka today.
— ANI (@ANI) August 29, 2023
(Video Source: BMTC) pic.twitter.com/luzdpkdnNh
सुपरस्टार रजनीकांत का यह वीडियो बीएमटीसी द्वारा साझा की है, जिसे एक न्यूज एजेंसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, सुपरस्टार रजनीकांत ने आज कर्नाटक के बेंगलुरु में बीएमटीसी (बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) के डिपो नंबर 4 का दौरा किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि रजनीकांत ने हाथ जोड़ बस डिपो स्टाफ का अभिवादन किया और उनसे बातचीत की. उनके दौरे से हैरान उनके फैंस उनके विनम्र व्यवहार से प्रभावित हुए है. वीडियो की शुरुआत में एक स्टाफ को सुपरस्टार का पैर छूते हुए भी देखा जा सकता है.
जेलर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सुपरस्टार रजनीकांत की वापसी वाली एक्शन-थ्रिलर 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में सफल रही है. फिल्म ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है. नेल्सन दिलीपकुमार की निर्देशित एक्शन-थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. फिल्म ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सप्ताह में 450.80 करोड़ रुपये और दूसरे सप्ताह में 124.18 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि तीसरे वीकेंड के 5 दिनों में फिल्म ने 37.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 612.41 करोड़ रुपये हो गया है.