ETV Bharat / entertainment

कांस में प्रियंका चोपड़ा की कजिन से इस शॉप पर मिले रणवीर सिंह, देखें वायरल तस्वीर - मीरा चोपड़ा और रणवीर सिंह की मुलाकात

कांस में प्रियंका चोपड़ा की कजिन की मुलाकात रणवीर सिंह से हुई है. यह मुलाकात अचानक हुई थी, जिसकी तस्वीर अब सामने आई है.

meera chopra
meera chopra
author img

By

Published : May 26, 2022, 4:42 PM IST

Updated : May 26, 2022, 4:47 PM IST

हैदराबाद : 'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' में इस बार बॉलीवुड सेलेब्स का खूब जलवा देखने को मिल रहा है. यहां बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बतौर जूरी मेंबर शामिल हुई हैं. वहीं, रेड कार्पेट पर साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया और उर्वशी रौतेला ने अपने हुस्न के जलवे दिखाए. इन सबके बीच प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा भी इस बार कांस का हिस्सा बनी हैं. अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह संग दिख रही हैं.

बता दें, रणवीर सिंह हाल ही में कांस में पत्नी दीपिका पादुकोण के पास गए थे. दीपिका और रणवीर की कांस से कई तस्वीरें सामने आई थीं. इस बीच साउथ की फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा की मुलाकात कांस में एक आईस क्रीम शॉप के बाहर हुई. मीरा ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है, जब आप अचानक आईस क्रीम पार्लर के बाहर रणवीर सिंह से टकरा जाएं'.

meera chopra
मीरा चोपड़ा

कांस में दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान ने इंडियन पवेलियन में मीरा की अपकमिंग फिल्म 'सफेद' का फर्स्ट लुक जारी किया था. इसके अलावा मीरा ने रेड कार्पेट पर अपने लुक से भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. बता दें, 17 मई को शुरू हुए कांस फिल्म फेस्टिवल का समापन 28 मई को होगा. यह हर साल फ्रांस के एक शहर कांस में आयोजित होता है.

meera chopra
मीरा चोपड़ा

बता दें, मीरा सास 2005 से साउथ की फिल्मों में काम कर रही हैं. उन्हें साल 2014 में पहली बार हिंदी फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट्स में देखा गया था. इसके बाद वह हिंदी फिल्म 1920 लंदन (2016) और सेक्शन 375 (2019) में नजर आईं. मीरा की अपकमिंग फिल्मों में नास्तिक (हिंदी) और मोगली पुवु (तेलुगु-हिंदी) शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : प्रियंका चोपड़ा की कजिन ने 'कांस' में बिखेरा जलवा, डिजाइनर क्रीम साड़ी में दिखाया देसी लुक

ये भी पढे़ं : बॉडी से चिपकी लाल हगिंग ड्रेस में दिशा पटानी ने मचा दिया कहर, फैंस बोले- VERY HOT

हैदराबाद : 'कांस फिल्म फेस्टिवल 2022' में इस बार बॉलीवुड सेलेब्स का खूब जलवा देखने को मिल रहा है. यहां बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बतौर जूरी मेंबर शामिल हुई हैं. वहीं, रेड कार्पेट पर साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया और उर्वशी रौतेला ने अपने हुस्न के जलवे दिखाए. इन सबके बीच प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा भी इस बार कांस का हिस्सा बनी हैं. अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह संग दिख रही हैं.

बता दें, रणवीर सिंह हाल ही में कांस में पत्नी दीपिका पादुकोण के पास गए थे. दीपिका और रणवीर की कांस से कई तस्वीरें सामने आई थीं. इस बीच साउथ की फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा की मुलाकात कांस में एक आईस क्रीम शॉप के बाहर हुई. मीरा ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है, जब आप अचानक आईस क्रीम पार्लर के बाहर रणवीर सिंह से टकरा जाएं'.

meera chopra
मीरा चोपड़ा

कांस में दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान ने इंडियन पवेलियन में मीरा की अपकमिंग फिल्म 'सफेद' का फर्स्ट लुक जारी किया था. इसके अलावा मीरा ने रेड कार्पेट पर अपने लुक से भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. बता दें, 17 मई को शुरू हुए कांस फिल्म फेस्टिवल का समापन 28 मई को होगा. यह हर साल फ्रांस के एक शहर कांस में आयोजित होता है.

meera chopra
मीरा चोपड़ा

बता दें, मीरा सास 2005 से साउथ की फिल्मों में काम कर रही हैं. उन्हें साल 2014 में पहली बार हिंदी फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट्स में देखा गया था. इसके बाद वह हिंदी फिल्म 1920 लंदन (2016) और सेक्शन 375 (2019) में नजर आईं. मीरा की अपकमिंग फिल्मों में नास्तिक (हिंदी) और मोगली पुवु (तेलुगु-हिंदी) शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : प्रियंका चोपड़ा की कजिन ने 'कांस' में बिखेरा जलवा, डिजाइनर क्रीम साड़ी में दिखाया देसी लुक

ये भी पढे़ं : बॉडी से चिपकी लाल हगिंग ड्रेस में दिशा पटानी ने मचा दिया कहर, फैंस बोले- VERY HOT

Last Updated : May 26, 2022, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.