मुंबई : ग्लोबल स्टार और बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्हें बिग इंटरनेशनल फैशन इवेंट मेट गाला 2023 में अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाते देखा गया था. यहां, बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट भी उनके साथ नजर आई थीं. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा के चर्चा में रहने की दूसरी वजह है उनकी अपकमिंग रॉम-कॉम फिल्म 'लव अगेन', जिसका हाल ही में प्रीमियर हुआ है. प्रीमियर के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपने विदेशी परिवार संग आफ्टर पार्टी की और फिर तस्वीरों से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. प्रियंका चोपड़ा इन तस्वीरों में अपने पूरे परिवार के साथ दिख रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर लिखा है, परिवार और हरेक वो जो सपोर्ट करता है, मैं उसे प्यार करती हूं, आपके बिना कुछ संभव नहीं है, लव अगेन मूवी, आफ्टर पार्टी, सोना न्यूयॉर्क'.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने न्यू यॉर्क में अपने सोना नाम के रेस्टोरेंट में यह पार्टी की. जी हां, प्रियंका चोपड़ा का न्यूयॉर्क में अपना रेस्टोरेंट हैं, जहां कई बॉलीवुड स्टार्स को बतौर कस्टमर देखा गया है.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा शादी करके पति निक जोनस संग लॉस एंजिलेस में रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा ने जो न्यूयॉर्क स्थित अपने रेस्टोरेंट में हुई आफ्टर पार्टी से जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह पिंक रंग कटआउट ड्रेस में दिख रही हैं.
यहां उनकी मां मधु चोपड़ा को पिंक रगं के स्लिवलेस ड्रेस में देखा जा रहा है और उनके साथ प्रियंका चोपड़ा की सास ब्लैक आउटफिट में खड़ी हैं. वहीं, इन तस्वीरों की सीरीज में एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस मेहमानों के बीच रोमांटिक होते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस इनकी तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं.