हैदराबाद : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भले ही हिंदी फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनके दिल में आज भी बॉलीवुड और इससे जुड़े उनके खास लोगों के लिए खूब प्यार है. अब इसका जीता-जागता उदाहरण एक्ट्रेस ने खुद दिया है. बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. फिल्म 11 दिनों में 400 करोड़ के और भी नजदीक पहुंच गई है और आज यानि 22 अगस्त को गदर 2 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच देगी.
इधर, गदर 2 की स्टारकास्ट और मेकर्स फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी लंबे अरसे बाद सनी देओल की कोई फिल्म हिट होने पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने अपने स्टार हसबैंड निक जोनस संग गदर 2 के मेकर्स को फूलों के शानदार गुलदस्ते के साथ फिल्म की सफलता पर बधाई भेजी है.
बता दें, गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में प्रियंका और निक का भेजा गुलदस्ता और बधाई संदेश है. प्रियंका-निक ने डायरेक्टर को बधाई दे लिखा है, प्रिय अनिल सर, गदर 2 की सफलता के लिए बधाई, शानदार भविष्य के लिए शुभकानाएं और ढेर सारा प्यार, प्रियंका और निक'. वहीं, डायरेक्टर ने भी प्रियंका-निक को इस खूबसूरत तोहफे और बधाई के लिए दिल से धन्यवाद कहा है.
बता दें, साल 2003 में सनी देओल और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'द हीरो- लव स्टोरी ऑफ स्पाई' से प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म को गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट किया था.