ETV Bharat / entertainment

Sapna Gill on Prithvi Shaw : हाथापाई की पूरी कहानी, सपना गिल की जुबानी, बताया पृथ्वी शॉ संग क्या हुआ था उस रात - Prithvi Shaw

Spana Gill on Prithivi Shaw : सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ संग सेल्फी विवाद में जमानत मिलने के बाद बताया है कि आखिर उस दिन होटल के बार क्यों हुई थी लड़ाई और किसकी की थी इस पूरे मामले में गलती है. देखें

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 12:12 PM IST

मुंबई : इंडियन क्रिकेटर पृथ्वी शॉ संग सेल्फी विवाद में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल को मुंबई की एक अदालत से जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद सपना ने पृथ्वी शॉ पर 10 धाराओं में मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. जमानत के बाद सपना ने अपने वकील के साथ पैपराजी को पृथ्वी शॉ और उनके बीच क्या हुआ था सब कुछ बता दिया है.

हमनें सॉरी बोला था- सपना गिल

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में सपना गिल सूट पहने अपने वकील काशिफ खान देशमुख संग खड़ी हैं. इस वीडियो में सपना गिल ने उस पूरे वाकया को मुंह-जुबानी बताया है कि आखिर उस रात क्या हुआ था. सपना ने कहा, 'वो बोले गलती हो गई है, हमने भी बोला जाने दो कोई बात नहीं, सॉरी बोल रहे हैं, क्यों बात को बढ़ा रहे हैं, क्योंकि हम भी काम-धाम वाले हैं, किसी के काम पर कोई इफेक्ट ना पड़ें, पुलिस के चक्कर में क्या पड़ना'.

मैं उसे जानती तक नहीं- सपना गिल

जब सपना से पूछा गया कि आपने सेल्फी के लिए फोर्स किया और उनके पीछे पड़ गए, तो इस पर सपना ने कहा, 'पीछे तो उसके पड़ा जाता है, जिसको इंसान जानता हो, मैं तो उसको जानती तक नहीं, तो मैं उसके पीछे क्यों पड़ूं, अगर मुझे किसी के साथ सेल्फी भी लेनी होती तो मेरे अंदर इतनी अक्ल है कि मैं उसके पास जाकर उससे सेल्फी के लिए पूछूंगी और अगर उसने ना बोल दिया तो मैं वापस आ जाऊंगी, लेकिन ना मैं उसे जानती, ना मैंने उससे सेल्फी मांगी, ना मैंने उसका नाम सुना, मेरे ऊपर झूठा इल्जाम लगा दिया कि यहां मैं सेल्फी लेने के लिए आई और उसने हमें मना कर दिया, ऐसा कुछ हुआ ही नहीं.

मैंने पूछा भैया क्या हुआ- सपना गिल

जब सपना से पृथ्वी संग हाथापाई पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मेरे साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ, मैं सीढ़ियों के पास खड़ी थी, जैसी ही में मुड़ी और मैंने देखा कि उन लोगों ने मेरे दोस्त को पकड़ा हुआ है, वो लोग मार रहे थे उसको, मैं गई मैंने अपने दोस्त का हाथ पकड़ा और उसे पीछे ले गई और फिर मैंने सच में उनसे हाथ जोड़कर बोला भैया क्या हो गया.

क्या है पूरा मामला?

बता दें, हाल ही में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मुंबई में एक फाइव स्टार होटल में दोस्तों संग डिनर करने गए थे और वहीं सपना गिल समेत कुछ लोग आए और पृथ्वी संग सेल्फी के लिए कहा. वहीं, पृथ्वी ने उन्हें हां बोल दिया. इसके बाद वही लोग अपने कुछ और दोस्तों के साथ दोबारा आए और फिर से पृथ्वी संग सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट करने लगे और इस बार पृथ्वी ने मना किया तो हंगामा खड़ा हो गया.

ये भी पढे़ं : Sapna Gill Vs Prithvi Shaw : जमानत मिलते ही सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लिया बड़ा एक्शन, दर्ज कराई शिकायत

मुंबई : इंडियन क्रिकेटर पृथ्वी शॉ संग सेल्फी विवाद में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल को मुंबई की एक अदालत से जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद सपना ने पृथ्वी शॉ पर 10 धाराओं में मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. जमानत के बाद सपना ने अपने वकील के साथ पैपराजी को पृथ्वी शॉ और उनके बीच क्या हुआ था सब कुछ बता दिया है.

हमनें सॉरी बोला था- सपना गिल

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में सपना गिल सूट पहने अपने वकील काशिफ खान देशमुख संग खड़ी हैं. इस वीडियो में सपना गिल ने उस पूरे वाकया को मुंह-जुबानी बताया है कि आखिर उस रात क्या हुआ था. सपना ने कहा, 'वो बोले गलती हो गई है, हमने भी बोला जाने दो कोई बात नहीं, सॉरी बोल रहे हैं, क्यों बात को बढ़ा रहे हैं, क्योंकि हम भी काम-धाम वाले हैं, किसी के काम पर कोई इफेक्ट ना पड़ें, पुलिस के चक्कर में क्या पड़ना'.

मैं उसे जानती तक नहीं- सपना गिल

जब सपना से पूछा गया कि आपने सेल्फी के लिए फोर्स किया और उनके पीछे पड़ गए, तो इस पर सपना ने कहा, 'पीछे तो उसके पड़ा जाता है, जिसको इंसान जानता हो, मैं तो उसको जानती तक नहीं, तो मैं उसके पीछे क्यों पड़ूं, अगर मुझे किसी के साथ सेल्फी भी लेनी होती तो मेरे अंदर इतनी अक्ल है कि मैं उसके पास जाकर उससे सेल्फी के लिए पूछूंगी और अगर उसने ना बोल दिया तो मैं वापस आ जाऊंगी, लेकिन ना मैं उसे जानती, ना मैंने उससे सेल्फी मांगी, ना मैंने उसका नाम सुना, मेरे ऊपर झूठा इल्जाम लगा दिया कि यहां मैं सेल्फी लेने के लिए आई और उसने हमें मना कर दिया, ऐसा कुछ हुआ ही नहीं.

मैंने पूछा भैया क्या हुआ- सपना गिल

जब सपना से पृथ्वी संग हाथापाई पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मेरे साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ, मैं सीढ़ियों के पास खड़ी थी, जैसी ही में मुड़ी और मैंने देखा कि उन लोगों ने मेरे दोस्त को पकड़ा हुआ है, वो लोग मार रहे थे उसको, मैं गई मैंने अपने दोस्त का हाथ पकड़ा और उसे पीछे ले गई और फिर मैंने सच में उनसे हाथ जोड़कर बोला भैया क्या हो गया.

क्या है पूरा मामला?

बता दें, हाल ही में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मुंबई में एक फाइव स्टार होटल में दोस्तों संग डिनर करने गए थे और वहीं सपना गिल समेत कुछ लोग आए और पृथ्वी संग सेल्फी के लिए कहा. वहीं, पृथ्वी ने उन्हें हां बोल दिया. इसके बाद वही लोग अपने कुछ और दोस्तों के साथ दोबारा आए और फिर से पृथ्वी संग सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट करने लगे और इस बार पृथ्वी ने मना किया तो हंगामा खड़ा हो गया.

ये भी पढे़ं : Sapna Gill Vs Prithvi Shaw : जमानत मिलते ही सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लिया बड़ा एक्शन, दर्ज कराई शिकायत

Last Updated : Feb 21, 2023, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.