मुंबई: प्रीति जिंटा जो कि बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और आईपीएल पंजाब टीम की को ओनर हैं, इन दिनों भारत के हिमाचल में हैं. जहां वे धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स-दिल्ली कैपिटल के बीच हुये मैच में शामिल हुई थी. जिसके बाद उन्होंने अपने पति जिन गुडइनफ के साथ स्पिरिचुअल लीडर दलाई लामा से मुलाकात की.
दलाई लामा के साथ हुई मुलाकात की कुछ तस्वीरे प्रीति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की हैं. और साथ ही इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने दलाई लामा से हुई मुलाकात के बारे में जिक्र किया है. उन्होंने लिखा,' मुझे धर्मशाला में आईपीएल के खत्म होने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. लेकिन दलाई लामा से मिलने की मुझे पूरी उम्मीद थी. मैं बहुत हूं कि मैंने इतना अच्छा टाइम उनके साथ स्पेड किया. उन्होंने हमारे साथ कई विजडम और हंसी के मोती साझा किये.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दरअसल प्रीति पंजाब किंग्स की को-ऑनर हैं और 19 मई को पंजाब किंग्स-राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में पंजाब दो गेंद बाकी रहते हुये चार विकेट से हार गई थी. इसी के साथ पंजाब किंग्स इस साल आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
प्रीति जिंटा के वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रीती विकास वर्मा द्वारा निर्देशित 'द गुड महाराजा' में दिखाई देंगी. जो कि इंडो-पोलिश वॉर पर आधारित एक एपिक फिल्म है. प्रीती के साथ इसमें संजय दत्त, ध्रुव वर्मा, दीपक राना, गुलशन ग्राेवर, शरद कपूर जैसे सितारे दिखाई देंगे. वहीं प्रीति धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में कैमियो करते हुये दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने 'पहाड़ी स्वैग' में चूल्हे पर बनाया खाना, अभिनेत्री की सादगी पर फिदा हुए फैंस