ETV Bharat / entertainment

PS 2 Collection Day 5 : बॉक्स ऑफिस पर ऐश्वर्या ने सलमान को पछाड़ा, जानें KKBKKJ से कितनी आगे निकली फिल्म - kisi ka bhai kisi ki jaan

PS 2 Collection Day 5 : सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2 से कमाई की रेस में बहुत पीछे रह गई है, जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान की फिल्म से एक हफ्ते बाद रिलीज हुई थी.

PS 2 Collection Day 5
सलमान खान
author img

By

Published : May 3, 2023, 11:49 AM IST

Updated : May 3, 2023, 12:04 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की आंधी ला दी है. फिल्म बीती 28 अप्रैल को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इन पांच दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. कमाई की रेस में फिल्म ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है. किसी का भाई किसी की जान बीती 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी और कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आई. फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने इन 12 दिनों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छुआ है. अब कहना गलत नहीं होगा कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान की फिल्म को पछाड़ दिया है.

पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2 की कमाई

ऐश्वर्या राय, विक्रम, जयम रवि, कार्ती, तृषा कृष्णन और शोभिता धुलिपाला जैसे सितारों से सजी फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 114 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. यूएस मार्केट में फिल्म की कमाई तेजी से हो रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन 27.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

किसी का भाई किसी की जान की कमाई

वहीं, दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय के एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है. 15.81 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली फिल्म ने 11वें दिन 2.50 करोड़ तो 12वें दिन 1.50 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया और फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कमाई 104 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 164 करोड़ रुपये हो गई है. ऐसे में सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या की राय की फिल्म से मात खा गए हैं.

ये भी पढे़ं : PS 2 Collection : 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, 3 दिनों में कमाई 150 करोड़ के पार

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की आंधी ला दी है. फिल्म बीती 28 अप्रैल को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इन पांच दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. कमाई की रेस में फिल्म ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है. किसी का भाई किसी की जान बीती 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी और कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आई. फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने इन 12 दिनों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छुआ है. अब कहना गलत नहीं होगा कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान की फिल्म को पछाड़ दिया है.

पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2 की कमाई

ऐश्वर्या राय, विक्रम, जयम रवि, कार्ती, तृषा कृष्णन और शोभिता धुलिपाला जैसे सितारों से सजी फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 114 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. यूएस मार्केट में फिल्म की कमाई तेजी से हो रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन 27.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

किसी का भाई किसी की जान की कमाई

वहीं, दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय के एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है. 15.81 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली फिल्म ने 11वें दिन 2.50 करोड़ तो 12वें दिन 1.50 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया और फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कमाई 104 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 164 करोड़ रुपये हो गई है. ऐसे में सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या की राय की फिल्म से मात खा गए हैं.

ये भी पढे़ं : PS 2 Collection : 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, 3 दिनों में कमाई 150 करोड़ के पार

Last Updated : May 3, 2023, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.