मुंबई: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर 'ओएमजी 2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार पकड़ ली है. ओह माई गॉड 2 (ओएमजी 2) का बजट और पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दुनिया भर में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के कारण मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर उछाल देखा गया. फिल्म का कलेक्शन रविवार की तुलना में अधिक रहा.
रिपोर्ट्स के आधार पर, ओएमजी 2 में 5वें दिन लगभग 18.50 करोड़ रुपये की कमाई की. पहले दिन के 10.26 करोड़ रुपये के कलेक्शन से लगभग 65 प्रतिशत की इस बढ़ोतरी का श्रेय स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी को दिया जा रहा है, जिससे फिल्म के कलेक्शन में काफी मदद मिली है. 5 दिन के बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 73.67 करोड़ रुपये हो गया है.
-
#EXCLUSIVE DATA
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Worldwide #BoxOffice collections of #OMG2:
Friday: 10.26 cr
Saturday: 15.30 cr (50% jump)
Sunday: 17.55 cr (14% jump)
Monday: 12.06 cr (31% drop)
Tuesday: 18.50 cr (53% jump)
Total: 73.67 cr net
Overseas: $1.75 Million (13.75 cr)
Total: 100.50 cr worldwide… https://t.co/HjNXWayPfc
">#EXCLUSIVE DATA
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) August 15, 2023
Worldwide #BoxOffice collections of #OMG2:
Friday: 10.26 cr
Saturday: 15.30 cr (50% jump)
Sunday: 17.55 cr (14% jump)
Monday: 12.06 cr (31% drop)
Tuesday: 18.50 cr (53% jump)
Total: 73.67 cr net
Overseas: $1.75 Million (13.75 cr)
Total: 100.50 cr worldwide… https://t.co/HjNXWayPfc#EXCLUSIVE DATA
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) August 15, 2023
Worldwide #BoxOffice collections of #OMG2:
Friday: 10.26 cr
Saturday: 15.30 cr (50% jump)
Sunday: 17.55 cr (14% jump)
Monday: 12.06 cr (31% drop)
Tuesday: 18.50 cr (53% jump)
Total: 73.67 cr net
Overseas: $1.75 Million (13.75 cr)
Total: 100.50 cr worldwide… https://t.co/HjNXWayPfc
'ओएमजी 2' का अब तक का कलेक्शन
पहले शनिवार को फिल्म की कमाई में 50 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, पहले रविवार को फिल्म की कमाई में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और इसने 17.55 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने वीकेंड पर कुल 43.11 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जो एक शानदार रिजल्ट रहा. जबकि सोमवार को 31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. फिल्म ने चौथे दिन 12.06 करोड़ का कारोबार किया. इसी कलेक्शन के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही. 4 दिन में फिल्म ने 55.17 करोड़ रुपये कमाई की.