ETV Bharat / entertainment

Not Ramaiya Vastavaiya : डबल रोल में छाए शाहरुख खान, 'जवान' का हिट सॉन्ग 'नोट रमैया-वस्तावैया' का फुल ट्रैक रिलीज - डबल रोल में छाए शाहरुख खान

Not Ramaiya Vastavaiya Extended Version OUT : शाहरुख खान की एक्शन पैक्ड फिल्म जवान का हिट सॉन्ग नोट रमैया वस्तावैया का फुल ट्रैक रिलीज. यहां देखें ....

Not Ramaiya Vastavaiya Extended Version OUT
नोट रमैया-वस्तावैया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 5:14 PM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान एक बार फिर अपने एक्शन अवतार से छा गए हैं. किंग खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर जमकर अपनी पावर दिखा रही है. फिल्म ने 9 दिनों में वर्ल्डवाइड 735 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा 450 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. फिल्म आज 16 सितंबर को अपनी रिलीज के 10वें दिन में चल रही है. यकीनन फिल्म जवान अपने 10वें दिन की कमाई से घरेलू सिनेमाघरों पर 450 करोड़ और वर्ल्डवाइड 750 करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही हैं. वहीं, इस खुशी में फिल्म का हिट सॉन्ग नोट रमैया-वस्तावैया का फुल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

गाने में दिख रहा शाहरुख खान का दमदार डबल रोल

नोट रमैया-वस्तावैया गाने में विक्रम राठौर (शाहरुख पिता) और आजाद (शाहरुख बेटा) जमकर डांस करते दिख रहे हैं. गाने में शाहरुख खान का डबल रोल बड़ा ही धांसू लग रहा है. वहीं, विक्रम राठौर के लुक में शाहरुख खान राउडी राठौर को भी फेल कर रहे हैं. इस गाने को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. अनिरुद्ध ने इस गाने को बॉलीवुड सिंगर विशाल डडलानी और शिल्पा राव संग गाया भी है.

बता दें, फिल्म में कुल 6 गाने (जिंदा बंदा, फर्राटा, चलैया, जवान टाइटल) हैं. इन सभी गानों के अनिरुद्ध ने भी कंपोज किया है.

ये भी पढ़ें : Jawan Box Office Collection Day 10 : बॉक्स ऑफिस पर दिखी 'जवान' की पावर, 10वें दिन कमाई 750 करोड़ के पार

हैदराबाद : शाहरुख खान एक बार फिर अपने एक्शन अवतार से छा गए हैं. किंग खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर जमकर अपनी पावर दिखा रही है. फिल्म ने 9 दिनों में वर्ल्डवाइड 735 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा 450 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. फिल्म आज 16 सितंबर को अपनी रिलीज के 10वें दिन में चल रही है. यकीनन फिल्म जवान अपने 10वें दिन की कमाई से घरेलू सिनेमाघरों पर 450 करोड़ और वर्ल्डवाइड 750 करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही हैं. वहीं, इस खुशी में फिल्म का हिट सॉन्ग नोट रमैया-वस्तावैया का फुल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

गाने में दिख रहा शाहरुख खान का दमदार डबल रोल

नोट रमैया-वस्तावैया गाने में विक्रम राठौर (शाहरुख पिता) और आजाद (शाहरुख बेटा) जमकर डांस करते दिख रहे हैं. गाने में शाहरुख खान का डबल रोल बड़ा ही धांसू लग रहा है. वहीं, विक्रम राठौर के लुक में शाहरुख खान राउडी राठौर को भी फेल कर रहे हैं. इस गाने को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. अनिरुद्ध ने इस गाने को बॉलीवुड सिंगर विशाल डडलानी और शिल्पा राव संग गाया भी है.

बता दें, फिल्म में कुल 6 गाने (जिंदा बंदा, फर्राटा, चलैया, जवान टाइटल) हैं. इन सभी गानों के अनिरुद्ध ने भी कंपोज किया है.

ये भी पढ़ें : Jawan Box Office Collection Day 10 : बॉक्स ऑफिस पर दिखी 'जवान' की पावर, 10वें दिन कमाई 750 करोड़ के पार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.