ETV Bharat / entertainment

Nawazuddin On Dance : 'जोगिरा सारा रा रा' की शूटिंग से पहले बेहद नर्वस थे वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन, बोले- किसी बुरे सपने... - जोगिरा सारा रा रा

नवाजुद्दीन सिद्दकी 'जोगिरा सारा रा रा' के 'कॉकटेल' गाने में ठुमकते नजर आएंगे. एक्टर ने डांस को लेकर फैंस के साथ अपने अनुभव को शेयर किया है. जानें डांस को लेकर वर्सेटाइल एक्टर ने क्या कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 8:34 PM IST

मुंबई: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दो फिल्म्स 'जोगिरा सारा रा रा' और 'अफवाह' जल्द रिलीज होने को तैयार है. इसमें 'जोगिरा सारा रा रा' के 'कॉकटेल' गाने पर नवाजुद्दीन ठुमके लगाते नजर आएंगे. नवाजुद्दीन पहली बार किसी कमर्शियल डांस में नजर आएंगे, उन्होंने 'कॉकटेल' गाने की शूटिंग के बारे में अपने अनुभव को फैंस के साथ साझा भी किया. एक्टर ने गाने की शूटिंग से पहले की स्थिति और अपनी एक्साइटमेंट को भी शेयर किया. एक्टर ने बताया कि शूटिंग से पहले वह काफी नर्वस थे.

एक्टर ने कहा कि कॉकटेल मेरे लिए वास्तव में एक सरप्राइज था. डांस करना मेरे लिए किसी बुरे सपने की तरह होता है, लेकिन 'कॉकटेल' के लिए शूट करना मेरे लिए बेहद मौज-मस्ती भरा रहा. एक्टर ने बताया कि कॉकटेल उनका पहला पूरी तरह से कमर्शियल गाना है. ऐले में शूटिंग से पहले वह काफी नर्वस थे. उन्होंने बताया कि मुझे याद है कि जिस दिन शूटिंग शुरू होनी थी मैं काफी नर्वस था, लेकिन धीरे-धीरे मैं इसे एंजॉय करने लगा.

रईस एक्टर ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि गाना अच्छा बना है और दर्शक भी इसे उतना ही पसंद करेंग, जितना हमने इस पर काम किया है. अब डांस नंबर को लेकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है. एक ओर जहां उनकी दो फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं. वहीं, दूसरी तरफ नवाजुद्दीन की झोली में कई शानदार फिल्में हैं. इन दिनों एक्टर 'हड्डी', 'टीकू वेड्स शेरू' और 'अद्भुत' जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Jogira Sara Ra Ra की रिलीज डेट लॉक्ड, जानें कब पर्दे पर आएगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की ये रोम-कॉम फिल्म

मुंबई: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दो फिल्म्स 'जोगिरा सारा रा रा' और 'अफवाह' जल्द रिलीज होने को तैयार है. इसमें 'जोगिरा सारा रा रा' के 'कॉकटेल' गाने पर नवाजुद्दीन ठुमके लगाते नजर आएंगे. नवाजुद्दीन पहली बार किसी कमर्शियल डांस में नजर आएंगे, उन्होंने 'कॉकटेल' गाने की शूटिंग के बारे में अपने अनुभव को फैंस के साथ साझा भी किया. एक्टर ने गाने की शूटिंग से पहले की स्थिति और अपनी एक्साइटमेंट को भी शेयर किया. एक्टर ने बताया कि शूटिंग से पहले वह काफी नर्वस थे.

एक्टर ने कहा कि कॉकटेल मेरे लिए वास्तव में एक सरप्राइज था. डांस करना मेरे लिए किसी बुरे सपने की तरह होता है, लेकिन 'कॉकटेल' के लिए शूट करना मेरे लिए बेहद मौज-मस्ती भरा रहा. एक्टर ने बताया कि कॉकटेल उनका पहला पूरी तरह से कमर्शियल गाना है. ऐले में शूटिंग से पहले वह काफी नर्वस थे. उन्होंने बताया कि मुझे याद है कि जिस दिन शूटिंग शुरू होनी थी मैं काफी नर्वस था, लेकिन धीरे-धीरे मैं इसे एंजॉय करने लगा.

रईस एक्टर ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि गाना अच्छा बना है और दर्शक भी इसे उतना ही पसंद करेंग, जितना हमने इस पर काम किया है. अब डांस नंबर को लेकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है. एक ओर जहां उनकी दो फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं. वहीं, दूसरी तरफ नवाजुद्दीन की झोली में कई शानदार फिल्में हैं. इन दिनों एक्टर 'हड्डी', 'टीकू वेड्स शेरू' और 'अद्भुत' जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Jogira Sara Ra Ra की रिलीज डेट लॉक्ड, जानें कब पर्दे पर आएगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की ये रोम-कॉम फिल्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.