मुंबई : बीते दो साल से बी-टाउन और टीवी जगत में एक के बाद एक किलकारी गूंज रही है. कई एक्ट्रेस मां बन चुकी हैं तो कई एक्ट्रेस इस साल मां बनने वाली हैं. आज यानि 6 जून को बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर बताया है कि वह अक्टूबर 2023 में मां बनने वाली हैं. वहीं, बॉलीवुड की एक खूबसूरत एक्ट्रेस इशिता दत्ता भी प्रेग्नेंट हैं और कुछ ही दिनों में वह अपने फैंस को गुडन्यूज दे देंगी. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. इशिता के इस पोस्ट से पता चलता है कि वह इस हफ्ते के अंदर अपने पहले बच्चे को जन्म दे देंगी.
कमिंग सून.....
इशिता ने बीती रात अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट डाला है. इस पोस्ट में अपनी बैक साइड की फोटो शेयर कर इशिता ने लिखा है, कमिंग सून'. यानि एक्ट्रेस बहुत जल्द मां बनने वाली हैं.
बता दें, इशिता और उनके एक्टर पति वत्सल सेठ अपने पहले बच्चे को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और समय-समय पर अपने फैंस को पल-पल की खबर देर हे हैं. साल 2017 में शादी रचाने के छह साल बाद कपल के घर पहली किलकारी गूंजने वाली है.
इशिता और वत्सल दोनों ही अजय देवगन के ऑनस्क्रीन बेटी-बेटा हैं. वत्सल को फिल्म टार्जन द वंडर कार में अजय देवगन के बेटे के रोल में देखा गया था. वहीं, वत्सल अब गिनी-चुनी फिल्मों में ही नजर आते हैं. इधर, इशिता को पिछली बार अजय देवगन और श्रिया सरन स्टारर पॉपुलर फिल्म दृश्यम 2 में देखा गया था. यह फिल्म 18 नवंबर 2022 में ही रिलीज हुई थी.
ये भी पढे़ं : Ishita Datta: मां बनने से पहले इशिता दत्ता ने नए घर में ली एंट्री, वीडियो में देखें गृह प्रवेश की झलक