मुंबई : अभिनेता अजय देवगन ने अपकमिंग फिल्म मैदान की नई रिलीज डेट सामने आई है.सबसे पहले यह फिल्म 'मैदान' 15 अक्टूबर, 2021 को दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. उसके बाद फिल्म की तारीख में बदलाव जून 2022 में रिलीज किया जाना था. यह फिल्म फुटबॉल कोच और सन 1950 से 1963 में अपने निधन तक इंडियन नेशनल टीम के मैनेजर रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं.
अब कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्ममेकर्स ने फिल्म की नई डेट का एलान कर बताया है कि फिल्म 17 फरवरी 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अमित रवींद्रनाथ शर्मा फिल्म के निर्देशक हैं, जिसमें प्रियमणि, गजराज रॉव और रुद्रनील घोष जैसे कलाकार भी हैं.
-
AJAY DEVGN: 'MAIDAAN' LOCKS 17 FEB 2023... #Maidaan - starring #AjayDevgn - gets a new release date: 17 Feb 2023... Costars #Priyamani, #GajrajRao and #RudranilGhosh... Directed by #AmitRavindernathSharma... Will release in #Hindi, #Tamil, #Telugu and #Malayalam. pic.twitter.com/9aa0axXIh1
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">AJAY DEVGN: 'MAIDAAN' LOCKS 17 FEB 2023... #Maidaan - starring #AjayDevgn - gets a new release date: 17 Feb 2023... Costars #Priyamani, #GajrajRao and #RudranilGhosh... Directed by #AmitRavindernathSharma... Will release in #Hindi, #Tamil, #Telugu and #Malayalam. pic.twitter.com/9aa0axXIh1
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2022AJAY DEVGN: 'MAIDAAN' LOCKS 17 FEB 2023... #Maidaan - starring #AjayDevgn - gets a new release date: 17 Feb 2023... Costars #Priyamani, #GajrajRao and #RudranilGhosh... Directed by #AmitRavindernathSharma... Will release in #Hindi, #Tamil, #Telugu and #Malayalam. pic.twitter.com/9aa0axXIh1
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2022
क्या है फिल्म की कहानी
बता दें कि 'बधाई हो' के निर्देशक अमित शर्मा की फिल्म 'मैदान' एक फुटबॉल ड्रामा है, जो पूर्व खिलाड़ी दिवंगत सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है. उन्हें भारत के सबसे महान कोचों में से एक माना जाता है.
उन्होंने 1963 में अपनी मृत्यु तक 1950 से भारतीय राष्ट्रीय टीम का प्रबंधन किया और उन्हें व्यापक रूप से आधुनिक भारतीय फुटबॉल के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है.
अजय को मिला नेशनल अवार्ड
68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2020 में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और साउथ एक्टर सूर्या को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया. यह अजय को फिल्म फिल्म 'तान्हा जी' (2020) के लिए मिला है. यह तीसरा मौका है जब अजय देवगन ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. इससे पहले भी साल 2000 और 2003 में उन्हें यह सम्मान मिल चुका है. इसकी एक झलक खुद अजय ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. अजय ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद एक भावुक पोस्ट किया है.
ये भी पढे़ं : बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीतने पर भावुक हुए अजय देवगन, बोले- मैं ये सम्मान...