मुंबईः अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) लम्बे अरसे के बाद किसी फिल्मी इवेंट में नजर आईं. वह भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की प्रमुख महिला क्रांतिकारी नीरा आर्य (Neera Arya) के जीवन पर बन रही फिल्म के मोशन पोस्टर लॉन्च के कार्यक्रम में पहुंची थीं. उन्होंने पोस्टर लॉन्च के बाद कहा कि नीरा आर्य एक बहादुर महिला थीं, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता में अपना योगदान दिया.
इस अवसर पर महिमा चौधरी ने अपने फैंस और दर्शकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि दो वर्षों के बाद दीपावली की भव्यता देखने को मिल रही है. पोस्टर लॉन्च के अवसर पर फिल्म की निर्देशक और नीरा आर्य का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री रूपा अय्यर श्रीवत्स (Roopa Iyyar Shrivatas) सहित प्रियंका चौहान, प्रणव देसाई, मनीष देसाई, गौतम श्रीवत्स उपस्थित रहे.
फिल्म का निर्माण आर टू पैट्रियोटिक और रूपा अय्यर फिल्म के बैनर तले किया जा रहा है. निर्देशक रूपा अय्यर श्रीवत्स के अनुसार, फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित होने के साथ कहानी में ट्विस्ट और टर्न आज के दर्शकों को पसंद आएंगे. उन्होंने कहा कि फिल्म नीरा आर्य की कहानी काफी मोटिवेट करेगी. वो बहुत साहसिक महिला थीं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.
उन्होंने बताया कि हम फिल्म में दिखाएंगे कि कैसे उनके अंदर देशभक्ति की भावना पैदा हुई. उनको शहीद भगत सिंह ने कैसे राइफल चलाना सिखाया. बता दें, रूपा अय्यर ने अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए 2 राज्य पुरस्कार और 42 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनकी ये फिल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी.
कौन थीं नीरा आर्य
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली नीरा आर्य आजाद हिंद फौज की रानी झांसी रेजीमेंट की सिपाही थीं. उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Neta Ji Subhash Chandra Bose) की जान के दुश्मन बने अंग्रेज सरकार में सीआईडी इंस्पेक्टर अपने पति की हत्या कर दी थी. वह अंग्रेजों की जासूसी भी करती थीं. पकड़े जाने पर उन पर बहुत जुल्म किए गए, लेकिन उन्होंने नेताजी से जुड़ा कोई राज अंग्रेजों को नहीं बताया.
इसे भी पढ़ें- दिवाली पार्टी में एक साथ चिल करती दिखीं रवीना, ऐश्वर्या, काजोल और माधुरी दीक्षित