मुंबई: साउथ डायरेक्टर लोकेश कनगराज की एक्शन फिल्म 'लियो', जिसमें विजय थलापति ने लीड रोल प्ले किया है, फिल्म ने भारत में वीकेंड पर अच्छी-खासी कमाई कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का पांच दिनों का कलेक्शन 200 करोड़ के आंकड़े को छू सकता है. पांचवे दिन फिल्म लगभग 25 करोड़ का करोड़ का कारोबार कर सकती है. फिल्म का चार दिन का कलेक्शन 180 करोड़ के पार जा चुका है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
लियो की पांचवे दिन की कमाई
थलापति की लियो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, फिल्म ने चार दिनों के अंदर ही 180 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पांचवें दिन लगभग 25 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. अगर ऐसा रहा तो लियो पांच दिन के अंदर ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. थलापति की फिल्म 19 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज हुई थी.
लियो लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें कैथी (2019) और विक्रम (2022) भी शामिल हैं, फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त और तृषा सहित अन्य कलाकार भी हैं. मैथ्यू थॉमस, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और कई अन्य लोग सपोर्टिंग रोल में हैं. यह 2021 की ब्लॉकबस्टर 'मास्टर' के बाद विजय और लोकेश कोलेबोरेशन है. लियो को आलोचकों और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. काफी विवीदों से घिरा होने के बावजूद विजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म के राइटर लोकेश, रत्ना कुमार और धीरज वैद्य हैं.