ETV Bharat / entertainment

LEO 500 Cr Worldwide : 'लियो' बनी थलापति विजय की पहली 500 करोड़ी फिल्म, जानें और क्या-क्या बनाए रिकॉर्ड्स - लियो 500 करोड़ वर्ल्डवाइड

LEO 500 Cr Worldwide : थलापति सुपरस्टार विजय की एक्शन फिल्म 'लियो' ने ऑफिशियली वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं. सबसे बड़ी बात लियो विजय की पहली फिल्म है, जिसने ग्लोबली 500 करोड़ रुपये कमाए हैं.

LEO 500 Cr Worldwide
थलापति सुपरस्टार विजय
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 1:39 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार और थलापति विजय की हालिया रिलीज एक्शन फिल्म 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर तलहका मचा दिया है. बीती 19 अक्टूबर को रिलीज हुई लियो 10 दिनों से घरेलू और वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. अब लियो ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 500 करोड़ रुपये के क्लब में ऑफिशियल तौर पर एंट्री कर ली है और साथ ही लियो ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. तमिल के साथ-साथ हिंदी और तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म 'लियो' ने 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर क्या-क्या रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, स्टोरी में आगे बताया गया है.

सुपरस्टार विजय, तृष्णा कृष्णन और संजय दत्त स्टारर फिल्म लियो ने 68 करोड़ रुपये से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइ़ड 148.5 करोड़ से ओपनिंग की थी. अब लियो ने 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 281 करोड़ और वर्ल्डवाइ़ड 500 करोड़ की कमाई कर ली है. लियो ने 10वें दिन वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है. 500 करोड़ी क्लब में एंट्री कर फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.

लियो ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

बता दें, 500 करोड़ी क्लब में एंट्री कर लियो अमेरिका में 1.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है.

वहीं, लियो तमिल सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. 2.0 जीरो (699 करोड़) और जेलर (604 करोड़) के बाद लियो (500 करोड़) के क्लब में शामिल हुई है.

लियो ने मणिरत्नम की पीरियड ड्रामा फिल्म पोन्नियन सेलवन पार्ट 1 (495 करोड़) को भी कमाई में पछाड़ दिया है. इस फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्ती, जयम रवि, तृषा कृष्णन और शोभिता धूलिपाला जैसी दमदार स्टारकास्ट नजर आई थीं.

लियो से विजय ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड और बनाया है, वो यह है कि विजय की यह पहली फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है.

लोकेश कनगराज ने अपनी ही फिल्म विक्रम (कमल हासन स्टारर) के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 435 करोड़ को लियो से बहुत पीछे छोड़ दिया है.

अब लियो सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर एक्शन फिल्म जेलर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को ढेर करने की ओर बढ़ रही है. बता दें, फिल्म लियो से 14 साल बाद विजय और तृषा की जोड़ी ने पर्दे पर एक साथ दस्तक दी है.

विजय की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में

मर्सल 200-260 करोड़

बीस्ट 217-300 करोड़

मास्टर 230-300 करोड़

बिगिल 285-305 करोड़

वारिसु 293 करोड़

लियो 506 करोड़

ये भी पढ़ें : Leo Box Office Collection Day 7: बाक्स ऑफिस पर बरकरार है 'थलापति' की फिल्म की जादू, वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के पार पहुंची फिल्म

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार और थलापति विजय की हालिया रिलीज एक्शन फिल्म 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर तलहका मचा दिया है. बीती 19 अक्टूबर को रिलीज हुई लियो 10 दिनों से घरेलू और वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. अब लियो ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 500 करोड़ रुपये के क्लब में ऑफिशियल तौर पर एंट्री कर ली है और साथ ही लियो ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. तमिल के साथ-साथ हिंदी और तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म 'लियो' ने 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर क्या-क्या रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, स्टोरी में आगे बताया गया है.

सुपरस्टार विजय, तृष्णा कृष्णन और संजय दत्त स्टारर फिल्म लियो ने 68 करोड़ रुपये से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइ़ड 148.5 करोड़ से ओपनिंग की थी. अब लियो ने 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 281 करोड़ और वर्ल्डवाइ़ड 500 करोड़ की कमाई कर ली है. लियो ने 10वें दिन वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है. 500 करोड़ी क्लब में एंट्री कर फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.

लियो ने बनाए ये रिकॉर्ड्स

बता दें, 500 करोड़ी क्लब में एंट्री कर लियो अमेरिका में 1.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है.

वहीं, लियो तमिल सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. 2.0 जीरो (699 करोड़) और जेलर (604 करोड़) के बाद लियो (500 करोड़) के क्लब में शामिल हुई है.

लियो ने मणिरत्नम की पीरियड ड्रामा फिल्म पोन्नियन सेलवन पार्ट 1 (495 करोड़) को भी कमाई में पछाड़ दिया है. इस फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्ती, जयम रवि, तृषा कृष्णन और शोभिता धूलिपाला जैसी दमदार स्टारकास्ट नजर आई थीं.

लियो से विजय ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड और बनाया है, वो यह है कि विजय की यह पहली फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है.

लोकेश कनगराज ने अपनी ही फिल्म विक्रम (कमल हासन स्टारर) के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 435 करोड़ को लियो से बहुत पीछे छोड़ दिया है.

अब लियो सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर एक्शन फिल्म जेलर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को ढेर करने की ओर बढ़ रही है. बता दें, फिल्म लियो से 14 साल बाद विजय और तृषा की जोड़ी ने पर्दे पर एक साथ दस्तक दी है.

विजय की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में

मर्सल 200-260 करोड़

बीस्ट 217-300 करोड़

मास्टर 230-300 करोड़

बिगिल 285-305 करोड़

वारिसु 293 करोड़

लियो 506 करोड़

ये भी पढ़ें : Leo Box Office Collection Day 7: बाक्स ऑफिस पर बरकरार है 'थलापति' की फिल्म की जादू, वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के पार पहुंची फिल्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.