मुंबई: 'फुकरे' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'फुकरे 3' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर इसकी शानदार शुरुआत हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'फुकरे 3' ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.50 करोड़ रुपये कमाए.
रिपोर्ट्स के मानें तो 'फुकरे' फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स', 2017 में रिलीज हुई. और अपने शुरुआती दिन में बॉक्स ऑफिस पर 8.10 करोड़ रुपये की कमाई की. और साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 80.32 करोड़ रुपये रहा. वहीं 'फुकरे' जो कि पहली फिल्म थी, 2013 में रिलीज हुई, ने बॉक्स ऑफिस पर 36.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
'फुकरे 3' का दो दिन का टोटल कलेक्शन 16.48 करोड़ रहा वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म तीसरे दिन 9 करोड़ के आसपास बिजनेस कर सकती है. इसके साथ फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25 करोड़ के आसपास हो जाएगा. 'फुकरे 3' विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' के साथ रिलीज हुई, 'द वैक्सीन वॉर' अपने शुरुआती दिन में केवल 1.3 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही. इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान की 'जवान', अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म मेकर रितेश सिधवानी ने बॉक्स ऑफिस पर चल रहे सीक्वल के चलन के बारे में बात की और कहा कि कई फ्रेंचाइजी रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, मैं उनका नाम नहीं लूंगा. यह तब काम करता है जब कैरेक्टर्स अच्छे हों और लोग फिल्म को प्यार दे रहे हों'. फिल्म में पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह ने काम किया है इसका निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है जिन्होंने फ्रेंचाइजी के पहले दो भागों का भी निर्देशन किया था.