मुंबई: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने खंडाला में सुनील शेट्टी के बंगले में शादी रचाई. इस शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए. शादी होने के बाद अथिया के भाई अहान शेट्टी और पिता सुनील शेट्टी ने पत्रकारों के बीच मिठाई बांटी है और अपनी खुशी शेयर की. अपडेट है कि आईपीएल के कुछ दिनों बाद ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें करीब बड़ी संख्या में खेल और सिनेमा जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि शादी संपन्न होने के बाद पिता सुनील शेट्टी और भाई अहाना शेट्टी ने मीडिया के बीच मिठाईयां बांटते नजर आए. लाडली की शादी की खुशी हेरा फेरी एक्टर के चेहरे पर साफ झलक रही थी. वीडियो में उन्होंने एक बेज कुर्ते के साथ सेम कलर का धोती पहन रखा था. अभिनेता पारंपरिक परिधान चमक रहे थे. वहीं, उनके बेटे अहान ने व्हाइट कलर का कुर्ता पहन रखा था. शादी के वेन्यू के बाहर मीडिया से बात करते हुए सुनील ने कहा, 'खूबसूरत, बहुत छोटा, बहुत करीबी परिवार लेकिन अच्छा रहा...सब कुछ हो चुका है और अब मैं आधिकारिक तौर पर एक ससुर हूं. इसके साथ ही उन्होंने रिसेप्शन के बारे में भी अपडेट दिया और बताया कि मुझे लगता है कि रिशेप्सन आईपीएल के बाद हो सकता है.
-
#KLRahulAthiyaShettyWedding pic.twitter.com/ZqqJGBHp6j
— बाबा जयपुरिया (@onekhabari) January 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#KLRahulAthiyaShettyWedding pic.twitter.com/ZqqJGBHp6j
— बाबा जयपुरिया (@onekhabari) January 23, 2023#KLRahulAthiyaShettyWedding pic.twitter.com/ZqqJGBHp6j
— बाबा जयपुरिया (@onekhabari) January 23, 2023
आगे बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल 2018 से डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. लंबे समय तक डेट करने के बाद अथिया और केएल राहुल आज (23 जनवरी को) शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में पारंपरिक रीति-रिवाज से हुई है, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Athiya and KL Rahul Wedding : अथिया-राहुल की शादी, संजय दत्त समेत इन सेलेब्स ने दिया कपल को आशीर्वाद