मुंबई: दक्षिण भारतीय स्टार अभिनेता किच्छा सुदीप की आने वाली 3डी एक्शन फिल्म 'विक्रांत रोणा' देशभर के सिनेमाघरों में 28 जुलाई को रिलीज होगी. अभिनेता ने शनिवार को ट्विटर के जरिये इसकी घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया, 'लंबी और सुंदर यात्रा के बाद, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि विक्रांत रोणा थ्रीडी में 28 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'
यह भी पढ़ें-सांसदों को दिखाई जाएगी फिल्म 'दसवीं', जया बच्चन ने रखी एक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग
इस फिल्म का निर्देशन अनूप भंडारी ने किया है और यह कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी तथा अंग्रेजी में रिलीज होगी. सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर का लॉन्च, हिंदी में सलमान खान, तेलुगु में चिरंजीवी, मलयालम में मोहनलाल और तमिल में सिंबू ने किया. इसके अलावा अंग्रेजी में फिल्म का टीजर लॉन्च पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सिंह सहवाग ने किया.
(पीटीआई-भाषा)