ETV Bharat / entertainment

Kareena Kapoor: 'बेबो' की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का BFI लंदन में प्रीमियर, एक्साइटेड एक्ट्रेस बोलीं- 23 सालों से ऐसे कैरेक्टर का... - द बकिंघम मर्डर्स प्रीमियर इन लंदन

Kareena's 'the Buckingham Murders premiere in london: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म 'द बकिंघम मर्डर' का प्रीमियर BFI लंदन हुआ. इसे लेकर एक्ट्रेस काफी खुश और एक्साइटेड हैं, उन्होंने अपनी यह खुशी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों और इमोशनल कैप्शन लिखकर फैंस के साथ शेयर की.

Kareena Kapoor-The Buckingham Murders
करीना कपूर-द बकिंघम मर्डर्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 8:10 PM IST

मुंबई: करीना कपूर की आने वाली फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का प्रीमियर 67वें बीएफआई (ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट) लंदन फिल्म फेस्टिवल में होने से एक्ट्रेस काफी खुश और एक्साइटेड हैं. यह फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट और एकता कपूर ने प्रोड्यूस की है. आपको बता दें कि इस फिल्म के साथ करीना प्रोड्यूसर के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं.

करीना ने लिखा इमोशनल नोट
करीना कपूर अपने डिजिटल डेब्यू 'जाने जान' की सफलता का आनंद ले रही हैं. वहीं साथ ही बेबो अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' के लिए तैयारी कर रही है. इसके साथ ही करीना इस बात से काफी एक्साइटेड हैं उनकी इस फिल्म का प्रीमियर BFI लंदन में हुआ. इस बात से खुश करीना ने अपने फैंस के साथ कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर करने के साथ ही एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा.

ऐसे कैरेक्टर का इंतजार कर रही थी
करीना ने कैप्शन लिखा,'जस एक ऐसा किरदार था जिसे निभाने का मैं पिछले 23 वर्षों से इंतजार कर रही थी, इस तरह की थ्रिलर फिल्मों की फैन होने के नाते 'प्राइम सस्पेक्ट' में करमचंद से लेकर हेलेन मिरेन तक, 'हरक्यूल पोयरोट' में अगाथा क्रिस्टी से लेकर मारे ऑफ में केट विंसलेट तक सब कुछ देखा. हंसल और एकता ने मुझे 25 पन्नों की नरेशन दी जिसे मैंने रात 1 बजे पढ़ना शुरू किया, और मुझे पता था कि मुझे वह कैरेक्टर मिल गया जिसे मैं निभाना चाहती थी'.

करीना बोलीं- नर्वस और एक्साइटेड हूं
उन्होंने आगे कहा, 'एकता, हंसल और मैं थोड़ी अलग फिल्म बनाने के लिए निकले, लेकिन एक ऐसी फिल्म जिसमें दिल हो, थोड़ी सी मुस्कुराहट हो और, हे भगवान, बहुत सारे आंसू हों... इसे कल रात ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट में चलाया गया. एक एक्टर और प्रोड्यूसर के रुप में इससे ज्यादा नर्वस और एक्साइटेड कभी नहीं हुई. मुझे ये लिखना अजीब लग रहा है लेकिन मुझे काफी अच्छा लग रहा है. इसीलिए आपके साथ फिल्म से कुछ तस्वीरें शेयर कर रही हूं जिन्हें हमने जस भामरा जो कि फिल्म में मेरा कैरेक्टर है ने बनाया है.

एकता कपूर ने शेयर कीं तस्वीरें
वहीं प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी फिल्म से करीना की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और आभार व्यक्त किया, 'लंदन प्रीमियर जबरदस्त रहा है, को-प्रोड्यूसर करीना कपूर खान और डायरेक्टर साहब हंसल मेहता को बधाई, काफी एक्साइटेड हूं'. 'द बकिंघम मर्डर्स' करीना की प्रोड्यूसर के रुप में पहली फिल्म है. आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद करीना की यह बड़े पर्दे पर वापसी होगी. उन्हें पिछली बार नेटफ्लिक्स थ्रिलर 'जाने जान' में देखा गया था, इसका डायेरक्शन सुजॉय घोष ने किया है और इसमें विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी लीड रोल में थे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: करीना कपूर की आने वाली फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का प्रीमियर 67वें बीएफआई (ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट) लंदन फिल्म फेस्टिवल में होने से एक्ट्रेस काफी खुश और एक्साइटेड हैं. यह फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट और एकता कपूर ने प्रोड्यूस की है. आपको बता दें कि इस फिल्म के साथ करीना प्रोड्यूसर के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं.

करीना ने लिखा इमोशनल नोट
करीना कपूर अपने डिजिटल डेब्यू 'जाने जान' की सफलता का आनंद ले रही हैं. वहीं साथ ही बेबो अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' के लिए तैयारी कर रही है. इसके साथ ही करीना इस बात से काफी एक्साइटेड हैं उनकी इस फिल्म का प्रीमियर BFI लंदन में हुआ. इस बात से खुश करीना ने अपने फैंस के साथ कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर करने के साथ ही एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा.

ऐसे कैरेक्टर का इंतजार कर रही थी
करीना ने कैप्शन लिखा,'जस एक ऐसा किरदार था जिसे निभाने का मैं पिछले 23 वर्षों से इंतजार कर रही थी, इस तरह की थ्रिलर फिल्मों की फैन होने के नाते 'प्राइम सस्पेक्ट' में करमचंद से लेकर हेलेन मिरेन तक, 'हरक्यूल पोयरोट' में अगाथा क्रिस्टी से लेकर मारे ऑफ में केट विंसलेट तक सब कुछ देखा. हंसल और एकता ने मुझे 25 पन्नों की नरेशन दी जिसे मैंने रात 1 बजे पढ़ना शुरू किया, और मुझे पता था कि मुझे वह कैरेक्टर मिल गया जिसे मैं निभाना चाहती थी'.

करीना बोलीं- नर्वस और एक्साइटेड हूं
उन्होंने आगे कहा, 'एकता, हंसल और मैं थोड़ी अलग फिल्म बनाने के लिए निकले, लेकिन एक ऐसी फिल्म जिसमें दिल हो, थोड़ी सी मुस्कुराहट हो और, हे भगवान, बहुत सारे आंसू हों... इसे कल रात ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट में चलाया गया. एक एक्टर और प्रोड्यूसर के रुप में इससे ज्यादा नर्वस और एक्साइटेड कभी नहीं हुई. मुझे ये लिखना अजीब लग रहा है लेकिन मुझे काफी अच्छा लग रहा है. इसीलिए आपके साथ फिल्म से कुछ तस्वीरें शेयर कर रही हूं जिन्हें हमने जस भामरा जो कि फिल्म में मेरा कैरेक्टर है ने बनाया है.

एकता कपूर ने शेयर कीं तस्वीरें
वहीं प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी फिल्म से करीना की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और आभार व्यक्त किया, 'लंदन प्रीमियर जबरदस्त रहा है, को-प्रोड्यूसर करीना कपूर खान और डायरेक्टर साहब हंसल मेहता को बधाई, काफी एक्साइटेड हूं'. 'द बकिंघम मर्डर्स' करीना की प्रोड्यूसर के रुप में पहली फिल्म है. आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद करीना की यह बड़े पर्दे पर वापसी होगी. उन्हें पिछली बार नेटफ्लिक्स थ्रिलर 'जाने जान' में देखा गया था, इसका डायेरक्शन सुजॉय घोष ने किया है और इसमें विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी लीड रोल में थे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.