मुंबई: बॉलीवुड में शानदार डेब्यू करने वाली साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस नयनतारा अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' की भारी सफलता के बाद गदगद हैं. दर्शक फिल्म में नयनतारा को काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच नयनतारा की अगली अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो चुका है, पोस्टर में टाइटल के पास कुछ पैसे रखे नजर आ रहे हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'मन्नानगट्टी: सिंस 1960' टाइटल से रिलीज होने को तैयार फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है. फिल्म ड्यूड विक्की द्वारा लिखित और निर्देशित है. वहीं फिल्म का पोस्टर शेयर कर तरण ने कैप्शन में लिखा, 'नयनतारा: नई फिल्म जिसका नाम 'मन्नागट्टी 1960' है. निर्माता एस लक्ष्मण प्रिंस पिक्चर्स ने नयनतारा स्टारर फिल्म का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर का रिलीज कर दिया है.
इसके साथ ही आगे बता दें कि फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट का अभी भी इंतजार है. वहीं, नयनतारा की बॉलीवुड डेब्यू शानदार रही और उन्हें दर्शकों का बड़ा प्यार मिल रहा है. एटली द्वारा निर्देशित फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा की जोड़ी को दर्शकों का ढेरों प्यार मिला. जवान में शाहरुख-नयनतारा के साथ विजय सेतुपति भी लीड रोल में हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण गेस्ट रोल में तो रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल निभाती नजर आईं. रिलीज के 11वें दिन तक फिल्म 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.