मुंबई: सेलिब्रिटी कपल वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ने बुधवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. हालांकि उन्होंने अभी तक सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया है. यह खबर सामने आते ही कपल के फैंस और दोस्तों ने उन्हें बच्चे के आने की खुशी में बधाई देना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि इशिता को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 जुलाई, यानी बीते बुधवार को इशिता ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि बच्चा और मां दोनों ठीक हैं. डॉक्टर ने उन्हें शुक्रवार को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी. परिवार अभी सबसे ज्यादा खुश है.
टीवी शो रिश्तों का सौदागर-बाजीगर की शूटिंग के दौरान प्यार हो जाने के बाद इशिता और वत्सल सेठ ने 28 नवंबर, 2017 को शादी कर ली. इशिता की प्रेग्नेंसी की खबर तब मीडिया में आई आई जब उन्हें एयरपोर्ट पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा गया. इस दौरान वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि, उन्होंने उस समय सोशल मीडिया पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था. लेकिन इशिता ने 31 मार्च को प्रेग्नेंसी की घोषणा की.
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो इशिता को आखिरी बार अजय देवगन और तब्बू के साथ थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 2' में देखा गया था. अभिषेक पाठक की निर्देशित यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही.