मुंबई: आमिर खान इन दिनों अपनी लाडली बेटी इरा खान की शादी में व्यस्त है. बीते शनिवार को कपल ने खास दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन में होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारें शामिल हुए थे. आमिर खान की बेटी की वेडिंग रिसेप्शन पर दोनों खान पहुंचे थे. वहीं, मुकेश अंबानी भी अपनी खूबसूरत वाइफ नीता अंबानी के साथ शामिल हुए. सितारों से सजी इस महफिल से अब न्यूलीवेड कपल की लेटेस्ट फोटो सामने आई है, जिसे उनके वेडिंग प्लानर ने शेयर किया है.
वेडिंग प्लानर ने अपने इंस्टाग्राम पर इरा खान और नुपूर खान की लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'इरा खान के लिए उनका रिसेप्शन लुक. वह बहुत खूबसूरत लग रही थी.'
तस्वीरों की बात करें, तो इरा खान को पिंक कलर के खूबरसूरत जोड़े में देखा जा सकता है. उन्होंने कम ज्वेलरी, रेड लिप कलर और स्टाइलिश हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक को पूरा किया है. वहीं, नुपूर शिखरे नेवी ब्लू कलर की शिमरी शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे. कपल को एक साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं.
कपल की वेडिंग रिसेप्शन में शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी खान के साथ पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर आमिर खान, उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता, शाहरुख खान, गौरी की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रही है. इस पार्टी में सलमान खान भी पहुंचे थे. एक छत के नीचे तीनों खानों के एक साथ आने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं.