मुंबई: बॉलीवुड के शानदार एक्टर की बात करें तो पंकज त्रिपाठी उस लिस्ट में टॉप पर नजर आते हैं. मझे हुए एक्टर ने बताया कि वह एक्टिंग के साथ ही निर्देशन के क्षेत्र में भी (pankaj tripathi direction) हाथ आजमाना चाहते हैं. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर ने बताया कि वह ग्रामीण परिवेश से हैं, उन्हें कहानी सुनाना बहुत पसंद है लिहाजा वह निर्देशन में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं.
बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनको कहानी सुनाना बहुत पसंद है और वह फिल्मों के साथ ही निर्देशन में भी अब अपना हाथ आजमाना चाहते हैं. पंकज ने कहा, 'मैं अभिनय की दुनिया में इसलिए आया हूं क्योंकि मुझे यह पसंद है. मैं बिहार के एक छोटे से गांव से आता हूं, जहां कहानियां सुनकर बड़ा हुआ हूं और अब मुझे कहानियां सुनाने का भी शौक हो गया है.'
पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा- अभिनय के अलावा, मैं एक फिल्म निर्देशित करना चाहता हूं. एक निर्माता भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन यह निर्देशक है जिसके पास कहानी की दुनिया होती है. बता दें कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन यह 2012 में अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' थी, जिससे उनको सफलता मिली.
पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'शेरदिल: द पीलीभीत सागा' में देखा गया था. वह जल्द ही 'फुकरे 3' और 'ओएमजी 2' में जल्द ही नजर आएंगे.