हैदराबाद : टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की 12 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. एक्टर का जन्म 12 दिसंबर 1980 को हुआ था. सिद्धार्थ शुक्ला आज हमारे बीच नहीं हैं. सिद्धार्थ का बीती 2 दिसंबर को सीने में दर्द उठने के बाद निधन हो गया था. सिद्धार्थ के निधन से उनके फैंस और अभिनय जगत को बड़ा धक्का लगा था. सिद्धार्थ के चाहनेवालों को यह सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ था. अब सिद्धार्थ की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके फैंस और खास दोस्तों ने उन्हें याद किया है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इस मौके पर सिद्धार्थ के एक आखिरी पलों में उनके साथ रहीं शहनाज गिल ने भी अपने सबसे खास दोस्त को याद कर उनके साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'मैं तुमसे दोबारा मिलूंगी'
सबसे खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर शहनाज ने सिद्धार्थ संग अपनी अनदेखी और स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शहनाज और सिद्धार्थ के बीच का प्यार देखते ही बन रहा है. एक तस्वीर में शहनाज ने सिद्धार्थ को गले लगाया हुआ है. एक तस्वीर में दोनों के हाथ दिख रहे हैं और शहनाज ने केक की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस पोस्ट को शेयर कर शहनाज ने लिखा है, मैं तुमसे दोबारा मिलूंगी, 12.12.
![शहनाज गिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17180111_2.png)
![शहनाज गिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17180111_3.png)
शहनाज को इस पोस्ट को उनके लाखों फैंस ने लाइक कर सिद्धार्थ को याद करते हुए भावुक कमेंट्स किए हैं. बता दें, शहनाज के इस पोस्ट को 11 लाख ज्यादा फैंस ने लाइक कर सिद्धार्थ को याद किया है.
![शहनाज गिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17180111_1.png)
सिद्धार्थ और शहनाज की पहली मुलाकात
बता दें, साल 2019-20 में हुए बिग बॉस के 13वें सीजन में सिद्धार्थ और शहनाज गिल की मुलाकात हुई थी. सलमान खान के इस शो का यह सीजन सबसे ज्यादा यादगार सीजन रहा था. इस सीजन में सिद्धार्थ और शहनाज की कैमिस्ट्री सबको पसंद आई थी और कहा जा रहा था कि कपल बहुत जल्द शादी करने वाला है. दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर पूरी तरह से हिट थी. सिद्धार्थ और शहनाज को सोशल मीडिया पर 'सिडनाज' के नाम से जाता है. बता दें, बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला ने बाजी मारी थी.
ये भी पढे़ं : Anushka-Virat Wedding Anniversary: अनुष्का ने विराट को इस अंदाज में दी एनिवर्सरी की बधाई, पोस्ट देख खुश हो जाएगा दिल