मुंबई: बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार किड्स है, जिन्हें बड़े लेवल पर लॉन्च किया गया. इनमें से कई स्टार किड्स बॉलीवुड में फ्लॉप रहे, तो कुछ ने अपने अदाकारी के दम पर खूब शोहरत कमाई है. ऐसे ही एक चमकते सितारे का नाम है- ऋतिक रोशन. इस स्टार किड्स का आज (10 जनवरी, मंगलवार) का जन्मदिन (Hrithik Roshan Birthday 2023) है. ऋतिक एक्टिंग और डांसिंग के लिए काफी फेमस हैं. उनके फैंस फॉलोइंग न केवल इंडिया में ही हैं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा है. तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं उनके लाइफ से जुडे़ कुछ फैक्ट्स के बारे में...
यह है ऋतिक रोशन की फैमिली ट्री
ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में बॉलीवुड के पंजाबी-बंगाली परिवार में हुआ था. उनके पिता राकेश रोशन पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जबकि मां पिंकी रोशन बंगाली फैमिली से. राकेश रोशन बॉलीवुड एक्टर और फिल्म डायरेक्टर हैं. वहीं ऋतिक के दादा रोशनलाल संगीत निर्देशक और नाना जे. ओम प्रकाश निर्माता और निर्देशक थे. इसके अलावा उनके चाचा राजेश रोशन एक सिंगर हैं. ऋतिक की एक बड़ी बहन भी है, जिनका नाम सुनैना है. बता दें कि ऋतिक का नाम ऋतिक रोशन नहीं बल्कि ऋतिक नागरथ है.
-
Birthday Special: Pictures that prove Hrithik Roshan is a doting father
— ANI Digital (@ani_digital) January 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/2IVRdJYyO3#HappyBirthdayHrithikRoshan #HrithikRoshan #Bollywood #Birthday #Hrithik pic.twitter.com/6Pm1EHvcWE
">Birthday Special: Pictures that prove Hrithik Roshan is a doting father
— ANI Digital (@ani_digital) January 10, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/2IVRdJYyO3#HappyBirthdayHrithikRoshan #HrithikRoshan #Bollywood #Birthday #Hrithik pic.twitter.com/6Pm1EHvcWEBirthday Special: Pictures that prove Hrithik Roshan is a doting father
— ANI Digital (@ani_digital) January 10, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/2IVRdJYyO3#HappyBirthdayHrithikRoshan #HrithikRoshan #Bollywood #Birthday #Hrithik pic.twitter.com/6Pm1EHvcWE
हकलाने के कारण मौखिक परीक्षाओं से बचते थे ऋतिक रोशन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन को बचपन से ही हकलाने की समस्या थी. स्कूल में मौखिक परीक्षाओं (ओरल एक्जाम) से बचने के लिए वे बीमारी या चोट लगने का बहाना कर लिया करते थे. स्पीच थैरेपी के जरिए उन्होंने इस समस्या से निजात पाया है. वे आज भी स्पीच थैरेपी लेते हैं. क्योंकि उन्हें यह भय है कि कहीं वे फिर से हकलाने न लगे.
फिल्मी करियर की शुरुआत
ऋतिक रोशन ने सिल्वर स्क्रीन पर काम बहुत छोटी उम्र में ही शुरू कर दिया था. निर्माता और निर्देशक जे. ओम प्रकाश ने साल 1980 में एक फिल्म लेकर आए, जिसका नाम था- 'आशा'. 6 साल के ऋतिक ने इसी फिल्म में एक छोटा-सा डांस परफॉर्मेंस किया था. जिसके लिए उन्हें फीस के तौर पर 100 रुपये दिया गया था. वहीं, 1986 में फिल्म 'भगवान दादा' से उन्होंने डायलॉग की दुनिया में कदम रखा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ऋतिक को मिले थे 30 हजार से ज्यादा शादी के प्रपोजल
ऋतिक ने अपने पिता के साथ फिल्म 'कोयला' और 'करन अर्जुन' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था. यही से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने चार साल तक इस फील्ड में काम किया. लेकिन ऋतिक को अभी भी कुछ बड़ा करने इंतजार था. आखिरकार वो वक्त आया जब राकेश रोशन ने 2000 में अपने बेटे ऋतिक को अपनी फिल्म 'कहो ना प्यार है' में लॉन्च किया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. वहीं, इस फिल्म के बाद लाखों लड़कियां ऋतिक की दीवानी हो गई. बता दें कि ऋतिक को 30 हजार से ज्यादा शादी के प्रपोजल आए थे. इस फिल्म के बाद ऋतिक को 'फ़िजा', 'मिशन कश्मीर' जैसी फिल्मों में दिखें. हालांकि कुछ समय के बाद ऋतिक की फिल्में नहीं चली.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ऋतिक रोशन की हिट और सुपरहिट फिल्में
ऋतिक रोशन ने अब तक कई हिट और सुपरहिट फिल्में की हैं. वहीं अपने रोल्स के साथ भी उन्होंने काफी एक्सपेरिमेंट किया है. उनमें से कुछ फिल्में हैं- 'कोई मिल गया', 'लक्ष्य', 'कृष', 'धूम-2', 'जोधा अकबर', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'बैंग बैंग', 'अग्निपथ', 'काबिल', 'गुजारिश', 'सुपर 30'.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सफर को लेकर विक्रम वेधा एक्टर ऋतिक रोशन ने खुलकर की बात, देखिए वीडियो