ETV Bharat / entertainment

Naatu Naatu's Ukraine Connection: 43 टेक और 20 दिन के शूट से तैयार हुआ 'नाटू-नाटू' का यूक्रेन से ये है कनेक्शन - सॉन्ग नाटू नाटू

Song Naatu Naatu's Ukraine Connection: साउथ फिल्म 'आरआरआर' के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतकर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया है. सॉन्ग नाटू-नाटू का यूक्रेन कनेक्शन के बारे में जानते हैं आप?

Naatu Naatu Ukraine Connection
नाटू नाटू सॉन्ग
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 10:54 AM IST

Updated : Jan 12, 2023, 12:53 PM IST

हैदराबाद : Song Naatu Naatu's Ukraine Connection: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के फुल एनर्जी से लबरेज सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने इंडियन सिनेमा को इंटरनेशनल लेवल पर नई पहचान दिलाई है. जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा स्टारर सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवार्ड (इंटरनेशनल अवार्ड) अपने नाम किया है. पूरा देश इस जीत पर खुशी मना रहा है, लेकिन इस गाने के पीछे की मेहनत के बारे में जानकर आपको यकीन हो जाएगा कि आखिर यह सॉन्ग कैसे विजेता बना. साथ ही हम आपको बताएंगे इस सॉन्ग 'नाटू-नाटू' का क्या है यूक्रेन कनेक्शन.

Song Naatu Naatu
यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के बाहर हुई नाटू नाटू की शूटिंग

कैसे तैयार हुआ गाना?

बता दें, विजेता सॉन्ग 'नाटू-नाटू' साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने इसे कोरियाग्राफ किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेम ने इस गाने के बारे में कुछ अहम बातें बताई हैं. प्रेम ने बताया, 'आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को शूट करने में मुझे 20 दिन का समय लगा था और 43 रीटेक्स लेने पड़े थे, तब जाकर यह गाना तैयार हुआ, हालांकि गाने की शूटिंग 20 दिन में पूरी हो गई थी,

Song Naatu Naatu
यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के सामने नाचे आरआरआर स्टार

लेकिन, मैंने इस गाने पर पहले 2 महीने तक मेहनत की थी, जब राजामौली सर ने मुझे यह गाना कोरियोग्राफ करने को बोला, तो पहले मैं डर गया था, क्योंकि दो सुपरस्टार को एक गाने पर साथ नचाना और दोनों की परफॉर्मेंस को बराबर दिखाना मेरे लिए यह सबसे बड़ा चैलेंज था'.

नाटू-नाटू का यूक्रेन कनेक्शन क्या है?

सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर खूबसूरत लोकेशन पर पूरे जोश और एनर्जी के साथ थिरके जूनियर एनटीआर और राम चरण ने इस गाने की शान को खूब बढ़ाया है. आपको पता है जिस आलीशान भवन के सामने यह गाना शूट हुआ है, वो यूक्रेन का राष्ट्रपति भवन है, जहां यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की बैठते हैं. इस भवन के आगे शूट हुए इस गाने दर्शकों को विजुअल्स का बेहद शानदार अनुभव दिया है. बता दें, शूट के लिए फिल्ममेकर ने अनुमति लेकर अगस्त 2021 को यहां गाना शूट किया था. वहीं, 5 महीने बाद 24 फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया था, जो अभी तक जारी है.

ये भी पढे़ं : World's Richest Actors: कमाई में भी बादशाह निकले 'पठान', अमीर एक्टर्स की लिस्ट में यहां हैं शाहरुख खान

हैदराबाद : Song Naatu Naatu's Ukraine Connection: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के फुल एनर्जी से लबरेज सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने इंडियन सिनेमा को इंटरनेशनल लेवल पर नई पहचान दिलाई है. जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा स्टारर सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवार्ड (इंटरनेशनल अवार्ड) अपने नाम किया है. पूरा देश इस जीत पर खुशी मना रहा है, लेकिन इस गाने के पीछे की मेहनत के बारे में जानकर आपको यकीन हो जाएगा कि आखिर यह सॉन्ग कैसे विजेता बना. साथ ही हम आपको बताएंगे इस सॉन्ग 'नाटू-नाटू' का क्या है यूक्रेन कनेक्शन.

Song Naatu Naatu
यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के बाहर हुई नाटू नाटू की शूटिंग

कैसे तैयार हुआ गाना?

बता दें, विजेता सॉन्ग 'नाटू-नाटू' साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने इसे कोरियाग्राफ किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेम ने इस गाने के बारे में कुछ अहम बातें बताई हैं. प्रेम ने बताया, 'आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को शूट करने में मुझे 20 दिन का समय लगा था और 43 रीटेक्स लेने पड़े थे, तब जाकर यह गाना तैयार हुआ, हालांकि गाने की शूटिंग 20 दिन में पूरी हो गई थी,

Song Naatu Naatu
यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के सामने नाचे आरआरआर स्टार

लेकिन, मैंने इस गाने पर पहले 2 महीने तक मेहनत की थी, जब राजामौली सर ने मुझे यह गाना कोरियोग्राफ करने को बोला, तो पहले मैं डर गया था, क्योंकि दो सुपरस्टार को एक गाने पर साथ नचाना और दोनों की परफॉर्मेंस को बराबर दिखाना मेरे लिए यह सबसे बड़ा चैलेंज था'.

नाटू-नाटू का यूक्रेन कनेक्शन क्या है?

सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर खूबसूरत लोकेशन पर पूरे जोश और एनर्जी के साथ थिरके जूनियर एनटीआर और राम चरण ने इस गाने की शान को खूब बढ़ाया है. आपको पता है जिस आलीशान भवन के सामने यह गाना शूट हुआ है, वो यूक्रेन का राष्ट्रपति भवन है, जहां यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की बैठते हैं. इस भवन के आगे शूट हुए इस गाने दर्शकों को विजुअल्स का बेहद शानदार अनुभव दिया है. बता दें, शूट के लिए फिल्ममेकर ने अनुमति लेकर अगस्त 2021 को यहां गाना शूट किया था. वहीं, 5 महीने बाद 24 फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया था, जो अभी तक जारी है.

ये भी पढे़ं : World's Richest Actors: कमाई में भी बादशाह निकले 'पठान', अमीर एक्टर्स की लिस्ट में यहां हैं शाहरुख खान

Last Updated : Jan 12, 2023, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.