मुंबई: टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'गणपथ: ए रियल हीरो इज बोर्न' भारी-भरकम बजट के साथ तैयार हुई, और 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज गई. लेकिन कमाई के मामले में 'गणपथ' काफी धीमी साबित हुई, यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई. फिल्म का 2 दिनों का टोटल कलेक्शन केवल 4.86 करोड़ रूपये रहा. वहीं अब तीसरे दिन भी कलेक्शन में उछाल होने की कोई खास उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है.
गणपथ का चौथे दिन का कलेक्शन
रिलीज के दिन 'गणपथ' का ओपनिंग कलेक्शन टाइगर की पिछली फिल्मों में सबसे कम था. वहीं दो दिनों का टोटल कलेक्शन सिर्फ 4.86 करोड़ ही हो पाया जबकि फिल्म 200 करोड़ के भारी-भरकम बजट के साथ बनी है. वहीं तीसरे दिन की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाइगर की फिल्म 5 करोड़ रूपये की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिल्म अपने लाइफटाइम में भी अपने बजट को कवर नहीं कर पाएगी. अब देखना ये होगा कि फिल्म अपने वीक डेज में कैसा प्रदर्शन करती है.
'गणपथ' एक एक्शन फिल्म है जिसमें टाइगर श्रॉफ लीड रोल प्ले कर रहे हैं, उनके साथ ही इसमें अमिताभ बच्चन, कृति सेनन भी अहम भूमिका में हैं. कृति सेनन ने भी फिल्म में काफी एक्शन सीन किए हैं. इससे पहले टाइगर 'हीरोपंती 2' में दिखाई दिए थे, जो भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. वहीं अब वे रोहित शेट्टी की 'सिंघम 3' में पुलिस ऑफिसर के अवतार में नजर आएंगे.