मुंबई: नसीरुद्दीन शाह इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सफल रही फिल्मों पर बयान दिए. इन्हीं में से एक ताजा बयान सुर्खियों में बना हुआ है. दिग्गज अभिनेता ने कुछ दिन पहले ही 'गदर 2' जैसी फिल्मों की सफलता से खफा दिखे थे. उन्होंने सनी देओल की नई फिल्म गदर-2 की सक्सेस को डिस्टर्बिंग बताया था. नसीरुद्दीन के इस बयान के बाद गदर-2 के निर्देशक ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
अनिल शर्मा ने 'गदर 2' पर नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. नसीरुद्दीन शाह ने 'गदर 2' की आलोचना के बाद सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनके इस आलोचना के बाद अब, फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. इक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा, 'मैंने नसीर साहब का वो बयान पढ़ा. इसे पढ़कर मैं बहुत सरप्राइज हूं. हालांकि वे मुझे अच्छी तरह से जानते हैं. वे यह भी जानते हैं कि मेरी कैसी आडियोलॉजी है. मैं सरप्राइज हूं कि उन्होंने गदर-2 के बारे में ऐसी बाते की.'
'गदर 2' डायरेक्ट ने कहा, गदर 2 किसी भी कम्यूनिटी या किसी देश के खिलाफ नहीं है. गदर एक अपने आप में एक देशभक्ति फिल्म है और गदर-2 इसका अगली कड़ी का हिस्सा है. गदर को सालों से लोग देखते आ रहे हैं. इसलिए मैं नसीरुद्दीन साहब से कहूंगा कि एक बार गदर-2 देखें. इसे देखने के बाद उनका बयान जरूर बदल जाएगा. हालांकि अभी भी मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह ऐसा कुछ कह सकते हैं.
अनिल शर्मा ने कहा, 'मैं उनके एक्टिंग का फैन हूं.अगर उन्होंने ऐसा बयान दिया है तो मैं उनसे रिक्वेस्ट करूंगा कि वह एक बार फिल्म को जरूर देखें. मैंने हमेशा मसाला के उद्देश्य से सिनेमा बनाया है. इसमें मेरा कभी कोई राजनीतिक प्रचार नहीं रहा. इस बात का एहसास खुद नसीर साहब को है.'