ETV Bharat / entertainment

Varun Tej : वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी की सगाई में अल्लू अर्जुन-राम चरण समेत दिखे बड़े साउथ स्टार्स, देखें तस्वीरें - लावण्या त्रिपाठी की सगाई

Varun Tej : साउथ एक्टर वरुण तेज ने लावण्या त्रिपाठी से बीती 9 जून को परिजन, रिश्तेदार और साउथ स्टार्स के बीच सगाई रचाई. सगाई के बाद वरुण ने अपनी मंगेतर संग तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Varun Tej
साउथ एक्टर वरुण तेज
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 9:46 AM IST

Updated : Jun 11, 2023, 12:29 PM IST

हैदराबाद : बीती 9 जून को साउथ एक्टर वरुण तेज (कोनिडेला) ने लावण्या त्रिपाठी से सगाई रचा ली है. इस हाई प्रोफाइल फंक्शन में कई दिग्गज साउथ एक्टर्स ने भी दस्तक दी थी. इस पार्टी में कोनिडेला और अल्लू अर्जुन की परिवार की पूरी फैमिली नजर आई. वहीं, राम चरण अपनी प्रेग्नेंट पत्नी उपासना कामिनेनी को लेकर इस फंक्शन में पहुंचे थे. चिरंजीवी, अल्लू अरविंद, अल्लू अर्जुन, वेंकेटेश दग्गुबती, राणा दग्गुबती, नितिन समेत कई स्टार्स ने यहां दस्तक दी थी.

वहीं, सगाई के बाद वरुण ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए तस्वीरें छोड़ी. वरुण ने अपनी होने वाली दुल्हनिया संग खूबसूरत सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर वरुण ने लिखा है कि उन्हें उनका प्यार मिल गया है.

Varun Tej
राम चरण और उपासना कामिनेनी
Varun Tej
साउथ एक्टर एनबीके

वरुण अपनी सगाई में क्रीम रंग के कुर्ते पायजामा में दिखे तो वहीं उनकी पार्नटर लावण्या ने लाइट ग्रीन की साड़ी को चुना. इधर, स्टार्स मेहमानों की बात करें तो आरआरआर स्टार राम चरण ब्लैक पैंट पर व्हाइट शर्ट और उनकी पत्नी उपासना ने ऑलिव रंग की फ्री साइज शर्ट पहनी हुई थी.

Varun Tej
पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन
साउथ एक्टर राणा दग्गुबती
साउथ एक्टर राणा दग्गुबती

इधर अल्लू अर्जुन क्रीम रंग का कढ़ाईदार कुर्ता पहनकर इस फैमिली फंक्शन में पहुंचे थे. गौरतलब है कि वरुण तेज के पिता नागा बाबू इस बात पर मुहर लगा चुके थे कि इस साल वह अपने बेटे का ब्याह कर देंगे और उनकी बोली बात अब सच साबित होती दिख रही है.

Varun Tej
कार्तिकेय एक्टर सिद्धार्थ
Varun Tej
साउथ एक्टर नितिन

बता दें, अल्लू अर्जुन और राम चरण एक्टर वरुण तेज के कजिन हैं. कोनिडेला (चिरंजीवी), दग्गुबती (वेंकटेश) और अल्लू अर्जुन की फैमिली ने जमकर सगाई की रौनक बढ़ाई. वहीं बीते साल सड़क हादसे में घायल हुए एक्टर साई तेज धर्म भी इस परिवार का हिस्सा हैं.

Varun Tej
साउथ एक्टर सुधीर बाबू
ये भी पढे़ं : Sharwanand-Rakshitha Wedding : RRR स्टार राम चरण ने साउथ एक्टर शारवानंद-रक्षिता को दी शादी की बधाई, नये-नवेले जोड़े संग शेयर कीं Unseen तस्वीरें

हैदराबाद : बीती 9 जून को साउथ एक्टर वरुण तेज (कोनिडेला) ने लावण्या त्रिपाठी से सगाई रचा ली है. इस हाई प्रोफाइल फंक्शन में कई दिग्गज साउथ एक्टर्स ने भी दस्तक दी थी. इस पार्टी में कोनिडेला और अल्लू अर्जुन की परिवार की पूरी फैमिली नजर आई. वहीं, राम चरण अपनी प्रेग्नेंट पत्नी उपासना कामिनेनी को लेकर इस फंक्शन में पहुंचे थे. चिरंजीवी, अल्लू अरविंद, अल्लू अर्जुन, वेंकेटेश दग्गुबती, राणा दग्गुबती, नितिन समेत कई स्टार्स ने यहां दस्तक दी थी.

वहीं, सगाई के बाद वरुण ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए तस्वीरें छोड़ी. वरुण ने अपनी होने वाली दुल्हनिया संग खूबसूरत सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर वरुण ने लिखा है कि उन्हें उनका प्यार मिल गया है.

Varun Tej
राम चरण और उपासना कामिनेनी
Varun Tej
साउथ एक्टर एनबीके

वरुण अपनी सगाई में क्रीम रंग के कुर्ते पायजामा में दिखे तो वहीं उनकी पार्नटर लावण्या ने लाइट ग्रीन की साड़ी को चुना. इधर, स्टार्स मेहमानों की बात करें तो आरआरआर स्टार राम चरण ब्लैक पैंट पर व्हाइट शर्ट और उनकी पत्नी उपासना ने ऑलिव रंग की फ्री साइज शर्ट पहनी हुई थी.

Varun Tej
पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन
साउथ एक्टर राणा दग्गुबती
साउथ एक्टर राणा दग्गुबती

इधर अल्लू अर्जुन क्रीम रंग का कढ़ाईदार कुर्ता पहनकर इस फैमिली फंक्शन में पहुंचे थे. गौरतलब है कि वरुण तेज के पिता नागा बाबू इस बात पर मुहर लगा चुके थे कि इस साल वह अपने बेटे का ब्याह कर देंगे और उनकी बोली बात अब सच साबित होती दिख रही है.

Varun Tej
कार्तिकेय एक्टर सिद्धार्थ
Varun Tej
साउथ एक्टर नितिन

बता दें, अल्लू अर्जुन और राम चरण एक्टर वरुण तेज के कजिन हैं. कोनिडेला (चिरंजीवी), दग्गुबती (वेंकटेश) और अल्लू अर्जुन की फैमिली ने जमकर सगाई की रौनक बढ़ाई. वहीं बीते साल सड़क हादसे में घायल हुए एक्टर साई तेज धर्म भी इस परिवार का हिस्सा हैं.

Varun Tej
साउथ एक्टर सुधीर बाबू
ये भी पढे़ं : Sharwanand-Rakshitha Wedding : RRR स्टार राम चरण ने साउथ एक्टर शारवानंद-रक्षिता को दी शादी की बधाई, नये-नवेले जोड़े संग शेयर कीं Unseen तस्वीरें
Last Updated : Jun 11, 2023, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.