ETV Bharat / entertainment

फरहान अख्तर ने किया कंफर्म, सीरीज 'Ms. Marvel' में काम करेंगे एक्टर - Farhan Akhtar Mrs Marvel

फरहान अख्तर ने उन खबरों पर मुहर लगा दी है, जिसमें कहा जा रहा है कि वह सीरीज 'Ms. Marvel' में नजर आएंगे. एक्टर ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए कुछ बातें कही हैं.

Farhan Akhtar
फरहान अख्तर
author img

By

Published : May 7, 2022, 2:12 PM IST

मुंबई : मशहूर बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर, सिंगर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. फरहान डिज्नी प्लस की आगामी सीरीज 'Ms. Marvel' में नजर आएंगे. शनिवार (7 मई) को यह खबर सोशल मीडिया पर आग तरह फैल रही है. अब एक्टर ने एक पोस्ट के जरिए इस खबर पर मुहर लगा दी है. फरहान ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की है.

शनिवार को फरहान अख्तर ने इस खबर के फैलने के बाद एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'मुझे आगे बढ़ने, सीखने और लाइफ में कुछ इन्जॉय करने के लिए यूनिवर्स ने यह तोहफा पेश किया है, इसके लिए में आभारी हूं'.

हालांकि, अभी उनके कैरेक्टर के विवरण के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. 'Ms. Marvel' 8 जून को प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसमें इमान वेल्लानी को कमला खान के रूप में पेश किया जाएगा, जिसकी देखभाल वहां के जर्सी शहर में की गई है.

कलाकारों में अरामिस नाइट, सागर शेख, ऋष शाह, जेनोबिया श्रॉफ, मोहन कपूर, मैट लिंट्ज, यास्मीन फ्लेचर, लैथ नाकली, अजहर उस्मान, ट्रैविना स्प्रिंगर और निमरा बुका भी शामिल हैं.

फिलहाल अख्तर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ अभिनीत 'जी ले जरा' का निर्देशन कर रहे हैं.

नेटफ्लिक्स के साथ उनकी और रितेश सिधवानी की मुंबई स्थित एक्सेल एंटरटेनमेंट के माध्यम से उनकी एक साझेदारी भी है. 'Ms. Marvel' के एपिसोड आदिल एल अरबी और बिलाल फलाह, मीरा मेनन और शरमीन ओबैद-चिनॉय द्वारा निर्देशित हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : बॉलीवुड सेलेब्स की इस हफ्ते चर्चा में रहीं ये 10 वायरल तस्वीरें, आपने कौन-सी देखी?

मुंबई : मशहूर बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर, सिंगर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. फरहान डिज्नी प्लस की आगामी सीरीज 'Ms. Marvel' में नजर आएंगे. शनिवार (7 मई) को यह खबर सोशल मीडिया पर आग तरह फैल रही है. अब एक्टर ने एक पोस्ट के जरिए इस खबर पर मुहर लगा दी है. फरहान ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की है.

शनिवार को फरहान अख्तर ने इस खबर के फैलने के बाद एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'मुझे आगे बढ़ने, सीखने और लाइफ में कुछ इन्जॉय करने के लिए यूनिवर्स ने यह तोहफा पेश किया है, इसके लिए में आभारी हूं'.

हालांकि, अभी उनके कैरेक्टर के विवरण के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. 'Ms. Marvel' 8 जून को प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसमें इमान वेल्लानी को कमला खान के रूप में पेश किया जाएगा, जिसकी देखभाल वहां के जर्सी शहर में की गई है.

कलाकारों में अरामिस नाइट, सागर शेख, ऋष शाह, जेनोबिया श्रॉफ, मोहन कपूर, मैट लिंट्ज, यास्मीन फ्लेचर, लैथ नाकली, अजहर उस्मान, ट्रैविना स्प्रिंगर और निमरा बुका भी शामिल हैं.

फिलहाल अख्तर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ अभिनीत 'जी ले जरा' का निर्देशन कर रहे हैं.

नेटफ्लिक्स के साथ उनकी और रितेश सिधवानी की मुंबई स्थित एक्सेल एंटरटेनमेंट के माध्यम से उनकी एक साझेदारी भी है. 'Ms. Marvel' के एपिसोड आदिल एल अरबी और बिलाल फलाह, मीरा मेनन और शरमीन ओबैद-चिनॉय द्वारा निर्देशित हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : बॉलीवुड सेलेब्स की इस हफ्ते चर्चा में रहीं ये 10 वायरल तस्वीरें, आपने कौन-सी देखी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.