ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2022: दिसंबर में रिलीज होंगी हॉलीवुड-बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की ये फिल्में, देखें लिस्ट

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 4:55 PM IST

Year Ender 2022: साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है. ऐसे में हम बता रहे हैं उन हॉलीवुड-बॉलीवुड और साउथ सिनेमा फिल्मों और वेब-सीरीज के बारे में जो इस महीने रिलीज होने जा रही हैं.

End of Year 2022
End of Year 2022

हैदराबाद: Year Ender 2022: साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है. ठीक एक महीने बाद दुनिया नए साल 2023 में प्रवेश कर जाएगी. नए साल पर लोगों की अपनी अलग तैयारी और जश्न-ए-माहौल होता है और अपने तरीके से ही बीते साल को वो विदाई देते हैं. बॉलीवुड के लिहाज से मौजूदा साल कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन साउथ सिनेमा ने इस साल खूब धूम मचाई. हालांकि हालिया हिंदी रिलीज फिल्मों ने बॉलीवुड से लोगों को जोड़ने की कोशिश की. ऐसे में साल 2022 के जाते-जाते एक नजर डालेंगे उन फिल्मों और वेबसीरीज पर, जो साल के आखिरी महीने दिसंबर में रिलीज होने जा रही हैं.

  • बॉलीवुड फिल्में

'एन एक्शन हीरो'

बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक एक्टर आयुष्मान खुराना और शानदार कलाकार जयदीप अहलावत स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'एन एक्शन हीरो' 2 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर ने किया है.

'फ्रेडी'

बॉलीवुड के 'रूह बाबा' कार्तिक आर्यन ने इस साल बॉलीवुड की लाज बचाई है. कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया-2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था. अब साल 2022 की कार्तिक की आखिरी फिल्म 'फ्रेडी' 2 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है. यह एक रोमांटिक थ्रिलर है.

'सलाम वेंकी'

90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस काजोल और विशाल जेठवा स्टारर 'सलाम वेंकी' सिनेमाघरों में 9 दिंसबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन एक्ट्रेस रेवती ने किया है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो दर्शकों ने खूब सराहा था.

'वध'

बेहतरीन अदाकारा नीना गुप्ता और मंझे हुए एक्टर संजय मिश्रा स्टारर फिल्म 'वध' भी 9 दिसंबर को रिलीज होगी.

'मारिच'

क्राइम ड्रामा फिल्म 'मारिच' भी 9 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में तुषार कपूर, नसीरुद्दीन शाह और सीरत कपूर अहम रोल में दिखेंगे.

'गोविंदा नाम मेरा'

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और कैटरीना कैफ के हसबैंड विक्की कौशल की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' 16 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर होंगी.

'सर्कस'

एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस भी इस साल के अंत में रिलीज हो रही है. रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े समेत तकरीबन 19 सितारों से सजी और 60 के दशक के दौर पर बनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'सर्कस' 23 दिंसबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

  • वेब-सीरीज

'कैट'

शानदार एक्टर रणदीप हुड्डा स्टारर वेब सीरीज कैट भी दिसंबर में ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. यह सीरीज 9 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

'मूविंग इन विद मलाइका'

बॉलीवुड दीवा और एक्टर अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. दरअसल, उनकी लाइफ पर आधारित शो 'मूविंग इन विद मलाइका' 5 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.

  • साउथ सिनेमा

साल 2022 साउथ सिनेमा के नाम रहा. इस साल कमल हासन की 'विक्रम', रॉकिंग स्टार यश की 'केजीएफ-चैप्टर 2', एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर', साउथ के दिग्गज फिल्ममेकर की फिल्म 'पोन्नियन सेलवन-1' और कन्नड़ फिल्म 'कांतारा', का वर्ल्डवाइड जलवा रहा. ऐसे में साल के अंत में कोई बड़ी फिल्म तो रिलीज नहीं हो रही, लेकिन निम्नलिखित फिल्म कब क्या धमाल कर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है.

हिट: द सेकेंड केस

इस साल फिल्म 'मेजर' से धमाल करने वाले साउथ एक्टर अदिवी शेष अब तेलुगू फिल्म 'हिट: द सेकेंड केस' से साल का अंत करेंगे. फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

दिसंबर 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों में धा धा (9 दिसंबर), पाथु थाला ( 14 दिसंबर), वाथी (17 दिसंबर), आलिगन (23 दिसंबर), 18 पेज्स (24 दिसंबर) और ऊं अंटावा फेम एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म खुशी भी 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

  • हॉलीवुड

अवतारः द वे ऑफ वॉटर

हॉलीवुड से साल 2022 के अंत में दिग्गज फिल्मेकर जेम्स कैमरून की मेगा बजट फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वॉटर' (Avatar 2 Release Date) को लेकर भारत में हाइप बना हुआ है. फिल्म के पहले पार्ट ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थी और अब करीब 1900 करोड़ के बजट में बना फिल्म का दूसरा भाग 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.

मनी हाइस्ट

पॉपुलर कोरियन सीरीज 'मनी हाइस्ट' का वर्ल्डवाइड जबरदस्त क्रेज है. बता दें, 'मनी हाइस्ट' के पांचवे सीजन का दूसरा और आखिरी पार्ट 9 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

ये भी पढे़ं : Pushpa in Russia : रूस में इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'पुष्पा', प्रमोशन में जुटे अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना

हैदराबाद: Year Ender 2022: साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है. ठीक एक महीने बाद दुनिया नए साल 2023 में प्रवेश कर जाएगी. नए साल पर लोगों की अपनी अलग तैयारी और जश्न-ए-माहौल होता है और अपने तरीके से ही बीते साल को वो विदाई देते हैं. बॉलीवुड के लिहाज से मौजूदा साल कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन साउथ सिनेमा ने इस साल खूब धूम मचाई. हालांकि हालिया हिंदी रिलीज फिल्मों ने बॉलीवुड से लोगों को जोड़ने की कोशिश की. ऐसे में साल 2022 के जाते-जाते एक नजर डालेंगे उन फिल्मों और वेबसीरीज पर, जो साल के आखिरी महीने दिसंबर में रिलीज होने जा रही हैं.

  • बॉलीवुड फिल्में

'एन एक्शन हीरो'

बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक एक्टर आयुष्मान खुराना और शानदार कलाकार जयदीप अहलावत स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'एन एक्शन हीरो' 2 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर ने किया है.

'फ्रेडी'

बॉलीवुड के 'रूह बाबा' कार्तिक आर्यन ने इस साल बॉलीवुड की लाज बचाई है. कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया-2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था. अब साल 2022 की कार्तिक की आखिरी फिल्म 'फ्रेडी' 2 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है. यह एक रोमांटिक थ्रिलर है.

'सलाम वेंकी'

90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस काजोल और विशाल जेठवा स्टारर 'सलाम वेंकी' सिनेमाघरों में 9 दिंसबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन एक्ट्रेस रेवती ने किया है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो दर्शकों ने खूब सराहा था.

'वध'

बेहतरीन अदाकारा नीना गुप्ता और मंझे हुए एक्टर संजय मिश्रा स्टारर फिल्म 'वध' भी 9 दिसंबर को रिलीज होगी.

'मारिच'

क्राइम ड्रामा फिल्म 'मारिच' भी 9 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में तुषार कपूर, नसीरुद्दीन शाह और सीरत कपूर अहम रोल में दिखेंगे.

'गोविंदा नाम मेरा'

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और कैटरीना कैफ के हसबैंड विक्की कौशल की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' 16 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर होंगी.

'सर्कस'

एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस भी इस साल के अंत में रिलीज हो रही है. रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े समेत तकरीबन 19 सितारों से सजी और 60 के दशक के दौर पर बनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'सर्कस' 23 दिंसबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

  • वेब-सीरीज

'कैट'

शानदार एक्टर रणदीप हुड्डा स्टारर वेब सीरीज कैट भी दिसंबर में ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. यह सीरीज 9 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

'मूविंग इन विद मलाइका'

बॉलीवुड दीवा और एक्टर अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. दरअसल, उनकी लाइफ पर आधारित शो 'मूविंग इन विद मलाइका' 5 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.

  • साउथ सिनेमा

साल 2022 साउथ सिनेमा के नाम रहा. इस साल कमल हासन की 'विक्रम', रॉकिंग स्टार यश की 'केजीएफ-चैप्टर 2', एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर', साउथ के दिग्गज फिल्ममेकर की फिल्म 'पोन्नियन सेलवन-1' और कन्नड़ फिल्म 'कांतारा', का वर्ल्डवाइड जलवा रहा. ऐसे में साल के अंत में कोई बड़ी फिल्म तो रिलीज नहीं हो रही, लेकिन निम्नलिखित फिल्म कब क्या धमाल कर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है.

हिट: द सेकेंड केस

इस साल फिल्म 'मेजर' से धमाल करने वाले साउथ एक्टर अदिवी शेष अब तेलुगू फिल्म 'हिट: द सेकेंड केस' से साल का अंत करेंगे. फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

दिसंबर 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों में धा धा (9 दिसंबर), पाथु थाला ( 14 दिसंबर), वाथी (17 दिसंबर), आलिगन (23 दिसंबर), 18 पेज्स (24 दिसंबर) और ऊं अंटावा फेम एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म खुशी भी 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

  • हॉलीवुड

अवतारः द वे ऑफ वॉटर

हॉलीवुड से साल 2022 के अंत में दिग्गज फिल्मेकर जेम्स कैमरून की मेगा बजट फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वॉटर' (Avatar 2 Release Date) को लेकर भारत में हाइप बना हुआ है. फिल्म के पहले पार्ट ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थी और अब करीब 1900 करोड़ के बजट में बना फिल्म का दूसरा भाग 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.

मनी हाइस्ट

पॉपुलर कोरियन सीरीज 'मनी हाइस्ट' का वर्ल्डवाइड जबरदस्त क्रेज है. बता दें, 'मनी हाइस्ट' के पांचवे सीजन का दूसरा और आखिरी पार्ट 9 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

ये भी पढे़ं : Pushpa in Russia : रूस में इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'पुष्पा', प्रमोशन में जुटे अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.