हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2023 की आखिरी फिल्म 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी करिश्मा कायम है. डंकी 21 दिसंबर को क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज की गई थी. फिल्म ने आज 3 जनवरी को अपने दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं. डंकी इन दो हफ्तों में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. डंकी की कमाई दिन ब दिन थोड़ी-थोड़ी गिरती जा री है. फिल्म ने 13वें दिन भी साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म के आगे धमाकेदार कमाई की है. आइए जानते हैं फिल्म की 13वें और 14वें दिन की कमाई और कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन.
14वें दिन की कमाई
बता दें, डंकी ने महज 12 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था और अब फिल्म का 13 दिनों का कुल कलेक्शन 409.89 करोड़ हो गया है. फिल्म डंकी ने 13वें दिन वर्ल्डवाइड 10 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, फिल्म अपने 14वें दिन भी अच्छा कलेक्शन करती दिख रही हैं.
डंकी ने पहले हफ्ते में 160.22 करोड़ का कमाई की है और वहीं अब फिल्म का घरेलू कलेक्शन 235.27 करोड़ का हो गया है. फिल्म ने ओवरसीज से 154.25 की कमाई की है. फिल्म 14वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2 से 3 करोड़ का बिजनेस करती दिख रही है.
बता दें, डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं. इन्होंने संजय दत्त के साथ फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई, आमिर खान के साथ 3 इडियट्स और पीके व रणबीर कपूर के साथ फिल्म संजू बनाई है. यह सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर हैं.
राजुकमार हिरानी की 400 करोड़ी फिल्में
बता दें, डंकी राजुकमार हिरानी की चौथी 400 करोड़ी फिल्म बन गई है. इससे पहले पीके (772 करोड़), संजू (586 करोड़) और 3 इ़डियट्स 400.61 करोड़ का वर्ल्डवाड कलेक्शन किया था. फिल्म डंकी का कुल कलेक्शन 400.89 करोड़ का हो गया है.