मुंबई: आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल-2' शुक्रवार (25 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अपने ओपनिंग डे पर ही फिल्म पायरेसी की शिकार हो गई है. कॉमेडी-ड्रामा एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स की निर्मित और राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित है. यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को रिलीज होने से कुछ घंटे पहले टोरेंट साइट्स पर लीक हो गई.
ड्रीम गर्ल 2 के ट्रेलर और गानों को लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद फिल्म को लेकर दर्शकों और फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया था. दर्शक और फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रिलीज से पहले ही फिल्म पायरेसी की शिकार हो गई. ड्रीम गर्ल 2 तमिलरॉकर्स, मूवीस्पी, टेलीग्राम, बज़हिंदी जैसी पॉपुलर साइटों और प्लेटफॉर्म पर मुफ्त एचडी डाउनलोड में उपलब्ध है. यह कोई पहली फिल्म नहीं है, जो पायरेसी की शिकार हुई. इससे पहले भी कई फिल्में पायरेसी की सामना कर चुकी हैं.
ये फिल्म्स हो चुकी हैं पायरेसी की शिकार
रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 भी ऑनलाइन लीक हुई. इसके अलावा रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की लेटेस्ट फैमिली ड्राम 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी पायरेसी का सामना की. वहीं, सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान', शाहरुख खान की 'पठान', अजय देवगन की 'भोला' और कार्तिक आर्यन की रिलीज 'सत्यप्रेम की कथा' समेत कई अन्य फिल्में रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं.