हैदराबाद : Cirkus Trailer OUT: एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' का ट्रेलर 2 दिसंबर (शुक्रवार) को रिलीज हो गया है. इससे चार दिन पहले फिल्म का मजेदार टीजर जारी किया गया था जिसमें, फिल्म की आधी से ज्यादा स्टारकास्ट सामने आ चुकी है. टीजर के साथ फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा इसकी भी जानकारी दी गई थी. रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस समेत की सितारों से सजी यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म आगामी 23 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
कैसा है ट्रेलर?
फिल्म 'सर्कस' का 3.38 मिनट का ट्रेलर कन्फ्यूजन भरा है. पूरे ट्रेलर में रणवीर सिंह का डबल रोल सभी किरदारों को परेशान करता नजर आ रहा है. ट्रेलर को काफी सजाया है इसमें 60 के दशक का नजारा भी देखने को मिल रहा है. ट्रेलर में कलाकारों की इतनी भीड़ देखने को मिल रही है कि इस देखने के बाद एक ही शब्द मुंह से निकलता है यह फैमिली है या सर्कस. पूरे ट्रेलर में 'करंट लगा' गाना बैकग्राउंड में बज रहा है और आखिर में दीपिका पादुकोण की एंट्री उनके फैंस को करंट लगाने वाली है. जी हां, रोहित के निर्देशन में बनी फिल्म सर्कस में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कैसा था टीजर?
फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है, जिसमें फिल्म के सभी किरदार फिल्म की कहानी के बारे में बता रहे हैं. इन किरदारों के मुताबिक फिल्म कहानी सोशल मीडिया युग से पहले की है, जहां मोबाइल और सोशल मीडिया जैसी कोई चीज थी ही नहीं. वहीं, इस टीजर के साथ बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 2 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है.
फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट
फिल्म की स्टोरी के मुताबिक फिल्म में रणवीर सिंह का डबल रोल है. रणवीर के अपोजिट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस अहम रोल में हैं. इससे पहले रोहित शेट्टी ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर कर सर्कस की पूरी फैमिली से इंट्रोडक्शन कराया था. फिल्म आगामी 23 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
रणवीर सिंह का वर्कफ्रंट
इससे पहले रणवीर सिंह को फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद अब रणवीर सिंह फिल्म सर्कस से बड़ी उम्मीद लगा रहे हैं. इससे पहले रणवीर और रोहित की जोड़ी फिल्म सिम्बा में दिखी थी जो कि हिट फिल्म साबित हुई थी.
ये भी पढे़ं : दुनिया के इतने देशों में शूट हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान', जानें एक-एक का नाम