हैदराबाद : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'पठान' अपने एलान के दिन से ही चर्चा में है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवाद के चलते देशभर में छा चुकी है. इसका कारण है फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग'. 'पठान' का यह विवादित गाना बीती 12 दिसंबर को रिलीज हुआ था. गाने में दीपिका की 'भगवा रंग की बिकिनी' पर ऐसा बवाल मच रहा है कि संभाले नहीं संभल रहा है. अब इस विवादित मामले पर सेंसर बोर्ड ने संज्ञान लेते हुए अपना आदेश जारी कर दिया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को थिएटर में रिलीज करने से पहले इसमें काट-छांट समेत कई सुझाव दिए हैं.
कमेटी ने दिए बदलाव के सुझाव
सेंसर बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में फिल्म 'पठान' को सर्टिफिकेशन के लिए सेंसर बोर्ड (CBFC) की कमेटी में भेजा गया था. बोर्ड ने फिल्म को देख इसे बारिकी से परखा. कमेटी ने सॉन्ग 'बेशर्म रंग' ही नहीं बल्कि फिल्म में भी कुछ बदलाव करने की सलाद दी है. ऐसे में अब 'पठान' के मेकर्स को फिल्म रिलीज करने से पहले इसमें काट-छांट कर फिल्म को दोबारा कमेटी के पास मूल्यांकन के लिए भेजने के आदेश मिले हैं. बता दें, फिल्म 25 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
सेंसर बोर्ड ने क्या कहा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएफसी ने कहा है, 'सेंसर बोर्ड हमेशा ही क्रिएटिव एक्सप्रेशंस और लोगों की सेंसिबिलिटी के बीच सही तालमेल बनाकर रखने का प्रयास करती आई है और हमें यकीन है कि इस विवादित मुद्दे का हल भी आपस में बातचीत करके निकाला जा सकता है, ऐसे में जब तक मेकर्स को सुझाए बदलावों पर काम होता है, मैं कहना चाहूंगा कि हमारे देश की संस्कृति और इसका भरोसा गौरवशाली, जटिल और सूक्ष्म है'.
क्या-क्या होंगे बदलाव?
सेंसर बोर्ड ने फिल्म और इसके गानों में क्या-क्या बदलाव करने के आदेश दिए हैं. इसका खुलासा तो अब फिल्म के रिलीज होने के बाद ही होगा. ऐसे में चर्चा है कि क्या फिल्म से सॉन्ग 'बेशर्म रंग' को हटा दिया जाएगा, या फिर दीपिका की बिकिनी का रंग चेंज होगा या वो विवादित सीन एडिट होंगे. बता दें, इस विवाद के चलते 'पठान' के इस विवादित गाने को बड़ा फायदा मिला है. गौरतलब है कि 2 हफ्तों में गाने को 150 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
'बादशाह' की वापसी
शाहरुख खान पिछली बार फिल्म 'जीरो' (2018) में नजर आए थे. अब शाहरुख खान पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. शाहरुख की फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. अब फिल्म 'पठान' शाहरुख की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है, ये तो 25 जनवरी 2023 (रिलीज डेट) को ही पता चलेगा.
ये भी पढे़ं : मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का निधन, हाल ही में पड़ा था दिल का दौरा