नई दिल्ली : आज देश के लिए बड़ा दिन है. आज (1 फरवरी) को देश का बजट पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 2023-24 का आम बजट पेश कर रही हैं. देश के हर नागरिक से यह बजट जुड़ा हुआ है. सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मौजूदा सरकार इस बार लोगों के लिए क्या तोहफा लेकर आई है. इस मौके को फिल्म इंडस्ट्री से जोड़कर हम बताने जा रहे हैं उन फिल्मों के बारे में जो इस साल बड़े बजट से तैयार होकर थिएटर्स में पहुंचेगी. फिल्म इंडस्ट्री के लिए आम बजट क्या-क्या तोहफा लाएगा इस पर भी नजर बनी हुई है.
- बिग बजट बॉलीवुड फिल्में
टाइगर 3
शाहरुख खान अपनी 250 करोड़ बजटीय फिल्म पठान से धमाका मचा रहे हैं. साल 2023 की यह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पहले धमाकेदार फिल्म साबित हुई है. अब इस साल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दबंग खान यानि सलमान खान फिल्म टाइगर-3 से गदर मचाने के लिए तैयार हैं. 225 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई फिल्म टाइगर 3 इस साल दिवाली (10 नवंबर 2023) पर रिलीज होगी.
किसी का भाई किसी की जान
मौजूदा साल में सलमान खान की दूसरी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इस साल ईद (12 अप्रैल 2023) के मौके पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 90 करोड़ रुपये में तैयार हुई है.
जवान
पठान के बाद अब शाहरुख खान फिल्म जवान में नजर आएंग. शाहरुख ने फिल्म की शूटिंग 1 फरवरी 2023 को शुरू कर देगी. बता दें, 'जवान' से पहली बार शाहरुख खान साउथ इंडियन सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार के साथ काम कर रहे हैं. यह फिल्म इस साल 2 जून को रिलीज होग. फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये हैं.
डंकी
साल 2023 के अंत में शाहरुख खान को फिल्म 'डंकी' में देखा जाएगा. यह पहली बार होगा जब शाहरुख खान फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' फेम डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ करने जा रहे हैं. फिल्म में शाहरुख, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी अहम रोल में होंगे. फिल्म का बजटच
'बड़े मियां छोटे मियां' 350 करोड़ 22 दिसंबर
बड़े पर्दे पर पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे दो बड़े एक्शन एक्टर धमाका करने जा रहे हैं. 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ साथ दिखेंगे. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये हैं. फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का मुकाबला शाहरुख की डंकी से होगा. फिल्म में जाह्नवी कपूर भी अहम रोल में होंगी.
आदिपुरुष
साउथ सुपरस्टार प्रभास, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान, सनी सिंह और कृति सेनन स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' भी इस साल रिलीज होगी. फिल्म का डायरेक्शन 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' फेम ओम राउत ने किया है. फिल्म का बजट 650 करोड़ रुपये है. फिल्म पर अभी काम चल रहा है. फिल्म 14 जून को रिलीज होगी.
एनिमल
रणबीर कपूर स्टारर गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'एनिमल' भी इस साल रिलीज होने जा रही है. फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है. गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना की भी अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन 'कबीर सिंह' फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कर रहे हैं. फिल्म इस साल 11 अगस्त को रिलीज हो रही है.
गणपत
टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपने एक्शन अवतार में दिखेंगे. फिल्म गणपत में टाइगर का अलग अंदाज दिखेगा. फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. फिल्म को बनाने का बजट 200 करोड़ रुपये हैं. फिल्म में टाइगर की एक बार फिर कृति सेनन संग जोड़ी दिखेगी. फिल्म मे अमिताभ बच्चन भी होंगे.
- पैन इंडिया प्रोजेक्ट
इस साल कई पैन इंडिया प्रोजेक्ट भी रिलीज के लिए तैयार हो रहे हैं.
प्रोजेक्ट K
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'प्रोजेक्ट k' इस साल रिलीज होगी या नहीं इसकी तारीख सामने नहीं आई है. लेकिन फिल्म पर तेजी से काम चल रहा है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म तेलुगु भाषा के साथ तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी. फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये है.
सालार
केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील साउथ सुपरस्टार प्रभास संग फिल्म 'सालार' पर लंबे समय से काम कर रहे हैं. तेलुगू भाषा में बनने वाली यह फिल्म पैन इंडिया फिल्म है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और श्रुति हासन अहम रोल में होंगे. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है.
पुष्पा-2
'पुष्पा-द राइज' से दुनियाभर में धमाका करने के बाद साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2 : द रूल' से धमाका करने आ रहे हैं. फिल्म का दूसरा पार्ट 450 करोड़ रुपये में बनकर तैयार होगा. फिल्म कीर रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.
पोन्नियिन सेल्वन
हाल ही में फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-2' या 'PS-2' की रिलीज डेट का एलान हुआ है. फिल्म ने अपने पहले पार्ट से 450 करोड़ रुपये कमाए हैं. अब फिल्म का दूसरे भाग पर काम चल रहा है और फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हो रही हैं. डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म फिर कितना धमाका करेगी, इसका इंतजार रहेगा.
इंडियन- 2
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन फिल्म 'इंडियन 2' से चर्चा में हैं. 220 करोड़ रुपये में तैयार हो रही फिल्म इस साल रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म तमिल के साथ-साथ हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु में भी रिलीज होगी. 'अपरिचित' जैसी दमदार फिल्म करने वाले साउथ डायरेक्टर एस. शंकर ने इसे बना रहे हैं. काजल अग्रवाल बतौर एक्ट्रेस लीड रोल में दिखेंगी.
जेलर
'थलाइवा' रजनीकांत फिल्म 'जेलर' से धमाका करने जा रहे हैं. नेल्सन दिलीप कुमार निर्देशित 'जेलर' पैन इंडिया फिल्म है. फिल्म में शिव राजकुमार और राम्या कृष्णन अहम रोल में होंगी. फिल्म 14 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी.
ये भी पढे़ं : Pathaan Ticket Price Drop : सस्ता हुआ 'पठान' का टिकट, अब कैसे 1000 करोड़ का आंकड़ा छुएगी फिल्म, यहां जानें