मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और 'बाहुबली' फेम एक्टर प्रभास को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' रिलीज की तैयारी कर रहे एक्टर का इंस्टाग्राम अकाउंट गायब हो गया है. ऐसे में यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि प्रभास ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है. वहीं, ऐसे में बिना किसी बयान के अकाउंट डिलीट होने पर ये भी कयास लग रहे हैं कि ये एक साइबर हमला है?. प्रभास का अकाउंट डिएक्टिवेट होने पर सोशल मीडिया यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें कि प्रभास के सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट प्लेटफॉर्म से गायब होने की खबर तब आई है, जब एक्टर की अपकमिंग फिल्म सालार रिलीज को तैयार है. निर्देशक नील प्रशांत की फिल्म के पल-पल की अपडेट के लिए प्रभास के फैंस सोशल मीडिया पर नजर रखते हैं. ऐसे में बिना किसी चोतावनी के इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफाइल गायब होने की खबर फैंस के लिए परेशानी भरी है. प्रभास इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते थे और लाइफ इवेंट हो या एक्टिंग से जुड़ी खबर, सभी को अक्सर पोस्ट करते रहते थे. ऐसे में कई यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि यह किसी हैकर की शरारत भी हो सकती है.
इस घटना के बारे में एक्टर का कोई भी बयान सामने नहीं आया है. वहीं, उनका फेसबुक अकाउंट सही है और वह एक्टिव है. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज होगी. प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही फिल्म में प्रभास के साथ लीड रोल में पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी हैं. इसके साथ ही प्रभास निर्देशक मुकेश कुमार सिंह की तेलुगू एक्शन-फैंटेसी फिल्म 'कन्नप्पा' में भी नजर आएंगे. फिल्म में प्रभास के साथ मोहनलाल और शिव राजकुमार भी मुख्य रोल में नजर आएंगे.